1600 iPhones Worth Rs 12 Crore Stolen From Truck In Madhya Pradesh


iPhone भारत में मिलने वाले सबसे महेंगे स्मार्टफोन्स में से हैं। Apple iPhone 15 सीरीज कंपनी की सबसे महंगी स्मार्टफोन सीरीज है। इसी बात का फायदा चोर भी खूब उठा रहे हैं। मध्य प्रदेश में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां पर 12 करोड़ रुपये की कीमत के iPhone चोरी होने की खबर है। पुलिस के मुताबिक, चोरी हुए आईफोन्स की संख्या 1600 से ज्यादा थी। आइए आपको बताते हैं पूरा मामला। 

मध्य प्रदेश के सागर जिले में iPhone चोरी से जुड़ा बड़ा मामला सामने आया है। 1600 से ज्यादा आईफोन एक ट्रक से चुरा लिए गए जिनकी कीमत 12 करोड़ रुपये के करीब बताई जा रही है। मध्य प्रदेश में सागर जिला पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच के आधार पर कहा जा सकता है कि ट्रक के साथ आया सिक्योरिटी गार्ड इस घटना में शामिल हो सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, आईफोन ले जा रहा यह ट्रक एक लम्बे रूट के लिए निकला था जो हरियाणा से चेन्नई की ओर जा रहा था। 

मध्यप्रदेश में सागर जोन के पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा ने ANI को बताते हुए कहा कि उन्हें 12 करोड़ रुपये के 1600 आईफोन लूट लिए जाने की सूचना मिली थी। सुरक्षा गार्ड को इसमें आरोपी बताया जा रहा है। पुलिस महानिरीक्षक का कहना है कि इसके लिए विभाग ने टीम गठित की है और मामले की गहन जांच की जा रही है। 

उन्होंने बताया कि कंटेनर हरियाणा के गुरुग्राम से चेन्नई की ओर जा रहा था। आरोप है कि गार्ड ने अपने कुछ साथियों को बुलाया और चालक पर जबरदस्ती करते हुए ट्रक से आईफोन्स को लूट लिया। बहरहाल इस मामले में पुलिस की ओर से जांच पड़ताल जारी है, और इस संबंध में और अधिक जानकारी सामने आने का इंतजार किया जा रहा है।  

Apple की iPhone 16 सीरीज के लॉन्च में संभावित रूप से बहुत कम समय रह गया है। यह सीरीज 9 सितंबर को लॉन्च हो सकती है। इस सीरीज के प्रीमियम स्मार्टफोन iPhone 16 Pro Max में सबसे बड़ा डिस्प्ले और बैटरी देखने को मिल सकते हैं। iPhone 16 Pro Max को नए डेजर्ट टाइटेनियम कलर में लाया जा सकता है। एपल ने रिलीज को लेकर अधिकारिक रूप से तारीख की घोषणा अभी तक नहीं की है। 



Source link

Exit mobile version