पिज्जा खाने से 11 साल की बच्ची की हुई मौत, जानें पिज्जा सेहत के लिए क्यों होता है नुकसानदायक? | 11 year old girl died from allergic reaction after eating pizza report in hindi


दुनियाभर में स्वास्थ्य से जुड़े कई दुर्लभ मामले देखने को मिलते हैं। जंक फूड्स सेहत के लिए कितने हानिकारक होते हैं, इस बात से तो शायद ही कोई अंजान होगा। खासतौर पर बच्चों के स्वास्थ्य पर इसका बहुत बुरा असर पड़ता है। हाल ही में अमेरिका के टेक्सास शहर से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 11 वर्षीय बच्ची की पिज्जा खाने से मौत हो गई है। इस हादसे ने लोगों के मन में जंक फूड को लेकर सवाल पैदा कर दिया है। आइये जानते हैं पूरे मामले के बारे में। 

क्या था पूरा मामला? 

दरअसल, टेक्सास की स्कूल की 11 साल की 11 छात्रा इमर्सन केट कोल को दूध से एलर्जिक रिएक्शन हुआ, जिससे पिज्जा खाने के बाद उसकी मौत हो गई। बच्ची को डेयरी प्रोडक्ट्स से एलर्जी थी, जो आमतौर पर गाय के दूध में मिलने वाले कैसेन और व्हे के कारण होता है। परिवार के लोगों ने बच्ची की मौत होने के पीछे स्टाफ को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि अगर स्टाफ वालों ने बच्ची के लिए मेडिकल प्लान बनाया होता तो शायद बच्ची की मौत न होती है। पिज्जा खाने के बाद बच्ची के पेट में ऐंठन होने लगी, जिसके बाद उसे फूड प्वाइजनिंग होने से उसकी मौत हो गई। 

 



Source link

Exit mobile version