1 अक्तूबर से बदल जाएगा 18 ट्रेनों के संचालन का समय

Bareilly me 1 October se Badla Trains ka Time

पूर्वोत्तर रेलवे ने शुक्रवार को ट्रेनों के संचालन की नई समयसारिणी जारी कर दी है। 110 ट्रेनों की रफ्तार को बढ़ाया गया है। कुछ ट्रेनों के नए स्टॉपेज तय किए गए हैं। जिन ट्रेनों के संचालन के समय में फेरबदल किया गया है, उनमें से 18 बरेली होकर गुजरती हैं। इनमे से 16 ट्रेनें इज्जतनगर रेल मंडल की हैं। नई समयसारिणी एक अक्तूबर से लागू हो जाएगी।

Exit mobile version