शक्तिमान की लोकप्रिय भूमिका निभाने के लिए जाने जाने वाले मुकेश खन्ना अपने दमदार अभिनय के अलावा आए दिन अपने बयानों को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं और एक बार फिर टीवी एक्टर चर्चा में आ गए हैं। टीवी के शक्तिमान मुकेश खन्ना 90 के दशक के हिट शो ‘शक्तिमान’ पर बनने वाली फिल्म की कास्टिंग पर भड़के हुए हैं। रणवीर सिंह को शक्तिमान के रूप में कास्ट किए जाने की खबर पर रिएक्ट करते हुए मुकेश खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है। साथ ही उन्होंने अपना रिएक्शन वीडियो लिंक भी साझा किया है। रणवीर सिंह के शक्तिमान बनने पर मुकेश खन्ना की आपत्ती जताने पर हलचल मच गई है।
रणवीर सिंह नहीं होंगे शक्तिमान
मुकेश खन्ना ने अपने पॉपुल शो ‘शक्तिमान’ पर बनने वाली फिल्म के कास्टिंग की खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उनकी हालिया टिप्पणी से विवाद खड़ा हो गया है। हालांकि, वह अपने रिएक्शन को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। मुकेश खन्ना ने अपने सोशल मीडिया पर कास्टिंग अटकलों पर अपना कड़ा विरोध जताते हुए रणवीर सिंह के एक कंट्रोवर्शियल न्यूड फोटोशूट के बारे में भी चर्चा की है। उन्होंने रणवीर सिंह की इमेज का मुद्दा उठाते हुए उनके ‘शक्तिमान’ बनने पर तंज कसा है। सोशल मीडिया पर शक्तिमान मुकेश खन्ना का पोस्ट और वीडियो वायरल हो रहा है।
https://www.youtube.com/watch?v=e_NjfniPbqo
मुकेश खन्ना का शक्तिमान की कास्टिंग पर फूटा गुस्सा
पूरा सोशल मीडिया महीने भर से इस अफवाह से भरा हुआ था कि रणवीर सिंह शक्तिमान का रोल करने वाले हैं और हर कोई इस बात को लेकर नाराज था। मैं चुप रहा… लेकिन जब चैनलों ने भी एलान करना शुरू कर दिया कि रणवीर साइन हो गया है। तो मुझे मुंह खोलना पड़ा और मैंने बोल दिया कि ऐसी इमेज वाला व्यक्ति कितना भी बड़ा स्टार क्यों न हो शक्तिमान नहीं बन सकता। मैं इसके खिलाफ हूं। पूरा वीडियो यहां देखें, केवल भीष्म इंटरनेशनल यूट्यूब चैनल पर।’ इस वीडियो मे उन्होंने इस अफवाह के बारे में विस्तार से बात की है।
नहीं मिला कोई शक्तिमान
मुकेश खन्ना ने वीडियो में कहा, ‘अगर वह सोचते हैं कि वह अपना पूरा शरीर दिखाकर स्मार्ट बन सकते हैं तो जाओ और किसी दूसरे देश में रहो जैसे फिनलैंड या स्पेन। मैंने मेकर्स से भी कह दिया है कि आपका कॉम्पटिशन स्पाइडर-मैन और बैटमैन से नहीं है। अब शक्तिमान सिर्फ एक सुपरहीरो नहीं बल्कि टीचर भी है।’ वही एक्टर से जब पूछा गया कि इस रोल के लिए कौन फिट हो सकता है? तो इस पर मुकेश खन्ना ने कहा, ‘अगर मेरे दिमाग में कोई एक्टर होता तो मैं अब तक फिल्म शुरू कर चुका होता। अभी तक मुझे कोई नहीं मिला है।’
ये भी पढ़ें:
Veer Zaara के इस हिट सॉन्ग पर थिरकते दिखे शाहरुख खान-प्रीति जिंटा, थ्रोबैक वीडियो वायरल
रत्ना पाठक को इस टीवी शो से मिली पहचान, इन बेहतरीन किरदारों से जमाई धाक