बरेली : रहना है हैल्दी और फिट तो स्मोकिंग को कहें बाय-बाय



स्मोकिंग को आजकल लोगों ने एक फैशन ट्रैंड बना लिया है. यूथ की लाइफ में हेल्थ और हेल्दी जैसे शब्द सिर्फ नाम के ही रह गए हैं. लोगों को लगता है कि वे यह सब करके काफी कूल दिख रहे हैं, लेकिन ऐसा है नहीं. वेडनेसडे को सोशल मीडिया पर दिन भर नो स्मोकिंग डे टॉप ट्रेंड पर चलता रहा. दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम ने इस बारे में जब गांधी उद्यान में आए लोगों, कॉलेज के स्टूडेंट्स और स्पोट्र्स स्टेडियम में प्लेयर्स से बात की तो उन्होंने अपने एक्पीरियंस शेयर किए.



Source link

Exit mobile version