एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक-फिनकेयर एसएफबी सौदे को RBI की मंजूरी – rbi nod to au small finance bank fincare sfb deal


भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने सोमवार को एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक और फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक () के 53 करोड़ अमेरिकी डॉलर के विलय सौदे को मंजूरी दी।

रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा कि विलय की प्रभावी तिथि इस साल एक अप्रैल होगी और फिनकेयर एसएफबी की सभी शाखाएं उस दिन से एयू एसएफबी की शाखाओं के रूप में कार्य करेंगी।

दोनों संस्थाओं ने अक्टूबर 2023 के अंत में सौदे की घोषणा की थी और जरूरी मंजूरियां मिलने के बाद फरवरी 2024 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा था। सौदे के तहत गैर-सूचीबद्ध फिनकेयर के शेयरधारकों को उनके प्रत्येक 2,000 शेयरों के बदले सूचीबद्ध एयू एसएफबी के 579 शेयर मिलेंगे।

First Published – March 5, 2024 | 8:27 AM IST
(बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट





Source link

Exit mobile version