बरेली : मार्च हुआ कूल-कूल, मौसम विभाग के अनुसार 10 वर्षो बाद मार्च में हो रही इतनी सर्दी



एक से तीन मार्च को हुई बारिश की बौछारों से मौसम में सर्दी फिर लौट आई है. चार मार्च के बाद धूप निकली तो सर्द हवाओं ने तापमान को बढऩे से रोक लिया. बारिश से वातावरण में पॉल्यूशन कम होने और धूप निकलने से मौसम खुशनुमा हो गया. इस सप्ताह धीरे-धीरे तापमान जरूर थोड़ा बढऩे लगा है, लेकिन अब फिर से 11 से 13 मार्च को बारिश की मौसम विज्ञानी आशंका जता रहे हैं.



Source link

Exit mobile version