बरेली : पॉवर में प्रशासन, शुरू हुआ चुनावी एक्शन, नगर भर से हटाए गए होर्डिंग्स



बरेली (ब्यूरो)। लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई और इसके लागू होने से जिले में प्रशासन पॉवर में आ गया. इस पॉवर का असर आचार संहिता प्रभावी होने के कुछ देर बाद ही तब दिखाई देने लगा जब नगर निगम का दस्ता शहर में जगह-जगह टंगे चुनावी होर्डिंग्स और बैनर्स पर कहर बनकर टूट पड़ा. इस दस्ते ने विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से लगाए गए होर्डिंग्स और बैनर्स को हटाने का अभियान जंक्शन रोड से शुरू किया और देर रात तक इसे जारी रखा. इसके साथ डीएम और एसएसपी ने शाम को भारी पुलिस फोर्स के साथ शहर में फ्लैग मार्च निकालकर भी बरेलियंस को चुनावी आचार संहिता लागू होने का अहसास कराया.



Source link

Exit mobile version