बच्चों के आगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आलिया ने टेके घुटने, लड़ाई-झगड़े छोड़ चुना एक-दूजे का साथ


nawaz aaliya- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
बच्चों के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आलिया।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आलिया के बीच के रिश्ते अब सुधर गए हैं। दोनों सेपरेशन के बाद दोबारा एक साथ प्यार से रहने लगे हैं। ये बात हम नहीं कह रहे, बल्कि खुद आलिया कह रही है। आलिया ने इस हफ्ते नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ शादी के 14 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से नेटिजन्स को हैरान कर दिया। अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर चल रही अटकलों के बावजूद इस कपल ने दुबई में एक साथ अपनी सालगिरह मनाई। कपल के बच्चे शोरा और यानी अपनी पढ़ाई के लिए दुबई में हैं और आलिया उनके साथ रहती हैं। अब आलिया ने खुलासा किया कि दोनों एक बार फिर रिलेशन में आ गए हैं और साथ आने की वजह भी उन्होंने फैंस संग साझा की है। 

एक साथ सेलिब्रेट की सालगिरह

अब हाल में ही आलिया ने खुलासा किया कि नवाजुद्दीन ने हाल ही में उनसे मुलाकात की और उन्होंने अपनी सालगिरह को एक साथ मनाया, ‘हाल के दिनों में मेरे जीवन में कुछ चीजें बदल गई हैं। मुझे लगा कि जब हम दुनिया के साथ बुरी बातें साझा करते हैं तो हमें अच्छी बातें भी साझा करनी चाहिए। मुझे लगता है कि जो अच्छा है उसे भी देखना चाहिए। नवाज भी यहां थे इसलिए हमने बच्चों के साथ मिलकर सालगिरह मनाई।’

साथ रहने का किया फैसला

आलिया ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि हमारे रिश्ते में जिन समस्याओं का सामना करना पड़ा, वे हमेशा किसी तीसरे व्यक्ति के कारण थीं, लेकिन अब वह गलतफहमी हमारे जीवन से दूर हो गई है। अपने बच्चों की वजह से हमने पूरी तरह से आत्मसमर्पण कर दिया है। अब जिंदगी में अलग रहने का कोई विकल्प नहीं है, क्योंकि बच्चे भी बड़े हो रहे हैं। साथ ही नवाज शोरा के काफी करीब हैं और जो कुछ भी हुआ उसके बाद वह काफी परेशान थीं। वह इसे बर्दाश्त नहीं कर सकीं। इसलिए हमने फैसला किया कि हम लड़ाई नहीं करेंगे और शांति से साथ रहेंगे।’

यहां देखें पोस्ट

डिलीट कीं बॉयफ्रेंड की तस्वीरें

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में आलिया नजर आई थीं लेकिन उनका सफर लंबा नहीं रहा था। उन्होंने शो से बाहर आने के बाद नए सफर की शुरुआत की। इसी बीच उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के साथ कई तस्वीरें पोस्ट कीं और बताया कि वो जिंदगी में आगे बढ़ गई हैं। इस सब के कुछ वक्त बाद ही आलिया ने बॉयफ्रेंड के साथ वाली सारी तस्वीरें भी सोशल मीडिया से हटा दीं। बीते दिनों उन्होंने नवाज की तारीफें भी कीं। उन्होंने बताया कि उनकी गैरमौजूदगी नवाज बच्चों के साथ किस तरह वक्त बिताते हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Exit mobile version