घने बालों के ल‍िए करी पत्ता, एलोवेरा जैसे इंग्रीड‍िएंट्स से बनाती हैं हेयर ऑयल, रोह‍िणी ने शेयर की रेस‍िपी


How To Make Hair Oil At Home In Hindi: आजकल हेयर प्रॉब्‍लम्‍स आम होती जा रही हैं। बीती सर्दि‍यों में मुझे भी डैंड्रफ और ड्राई बालों ने बहुत परेशान क‍िया। मेरी तरह कई लोग हैं, जो हर द‍िन बालों से जुड़ी समस्‍याओं का सामना करते हैं। दरअसल व‍िज्ञापन और सोशल मीड‍िया के दौर में लोग डॉक्‍टर से सलाह ल‍िए बगैर की बालों पर केम‍िकल्‍स युक्‍त प्रोडक्‍ट्स ट्राई करने लगते हैं। इससे बाल और खराब हो जाते हैं। इसल‍िए हमें डॉक्‍टर की सलाह लेकर ही बालों पर कुछ भी अप्‍लाई करना चाह‍िए। पुराने जमाने में दादी-नानी घर की बनी चीजों का प्रयोग करती थीं। आज भी वह तरीके सदाबहार हैं। आप भी घने और लंबे बालों के मुरीद हैं, तो हम आपको बताएंगे एक आसान हेयर ऑयल की रेस‍िपी ज‍िसे घर पर तैयार क‍रना बहुत आसान है।   

घर पर नेचुरल इंग्रीड‍िएंट्स के साथ बनाती हूं हेयर ऑयल- Homemade Hair Oil    

ओनलीमायहेल्‍थ की स्‍पेशल हेयर केयर सीरीज में आज मैं आपको बताने जा रही हूं घर पर घने और काले बालों के ल‍िए हेयर ऑयल बनाने का तरीका (Homemade Hair Oil Recipe)। इस हेयर ऑयल की रेस‍िपी को हमारे साथ रोह‍िणी भगत गुप्‍ता ने शेयर क‍िया है। रोह‍िणी यूट्यूबर, डांसर और सोशल मीड‍िया इंफ्लूएंसर हैं। वह घर पर तरह-तरह के घरेलू नुस्‍खे ट्राई करती रहती हैं। रोह‍िणी ने बताया क‍ि इस हेयर ऑयल को बनाने की प्रेरेणा उन्‍हें मौसी और मां से म‍िली। रोह‍िणी की मौसी के बाल बेहद घने हैं और वह यह हेयर ऑयल बनाकर लगाती हैं। रोह‍िणी ने बताया क‍ि वह बाजार में म‍िलने वाले हेयर ऑयल को सीधे स्‍कैल्‍प पर लगाने के बजाय उसे देसी टच देकर बालों के ल‍िए अध‍िक फायदेमंद बनाती हैं। रोह‍िणी की मां भी घर पर इस हेयर ऑयल को बनाकर बालों में लगाती हैं और उन्‍हें भी इससे फायदा पहुंचा है। रोह‍िणी ने हमारे साथ भी घने बालों के ल‍िए घर बैठे हेयर ऑयल बनाने की आसान रेस‍िपी शेयर की है। तो फ‍िर देर कैसी, जानते हैं होममेड हेयर ऑयल बनाने का तरीका।         

कोकोनट ऑयल में नेचुरल चीजें म‍िलाकर पकाया- Hair oil Recipe in Hindi 

रोह‍िणी ने 2 लीटर का ऑयल बनाया है। इसकी रेस‍िपी नीचे दी गई है-   

सामग्री: कोकोनट ऑयल, एलोवेरा, करी पत्ता, नीम पत्ता, प्‍याज, हिबिस्कस के फूल और मेथी दाना।

व‍िध‍ि:

  • सबसे पहले एलोवेरा को चॉप करके छोटा कर लें।
  • अब कोकोनट ऑयल के गर्म कर लें।
  • इसके बाद तेल में नीम के पत्तों को डालकर उबाल लें।
  • इसके बाद तेल में करी पत्तों को डालें।
  • अब एलोवेरा को डालकर म‍िलाएं।
  • गैस की फ्लेम को हाई रखें।
  • फ‍िर प्‍याज या प्‍याज के बीजों को तेल में मिलाएं।
  • इसके बाद मेथी दानों को म‍िलाएं।
  • फ‍िर ह‍िबिस्कस के फूल डालकर म‍िलाएं।  

इसे भी पढ़ें- बालों को काला और घना बनाए रखने के लिए फॉलो करती हूं यह आसान हेयर केयर रूटीन, आप भी करें ट्राई

तेल को ऐसे स्‍टोर करें और फ‍िर अप्‍लाई करें 

  • 45 म‍िनट तक तेल को इंग्रीड‍िएंट्स के साथ पकने दें।
  • 24 घंटों के ल‍िए रोह‍िणी ने इंग्रीड‍िएंट्स को तेल के साथ रूम तापमान पर रख द‍िया। 
  • इसके बाद उन्‍होंने एक जार में इंग्रीड‍िएंट्स का थोड़ा म‍िश्रण डाला।     
  • इसके बाद तेल को छानकर जार में भर द‍िया।
  • इस तेल को सुकून से बालों की जड़ में लगाकर माल‍िश करें।
  • स‍िर के सेंटर पार्ट या स्‍कैल्‍प में तेल को लगाएं। 

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।  



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version