एंजियोप्लास्टी के बाद घर लौटे अमिताभ बच्चन, जानिए अब कैसी है बिग बी की तबीयत


Amitabh Bachchan- India TV Hindi

Image Source : X
बिग बी को हॉस्पिटल से मिली छुट्टी

बाॅलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर उनके चाहने वाले खुशी से जूम उठेंगे। दरअसल, आज यानी 15 मार्च की सुबह बिग बी को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया था, जिसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी हुई है। अचानक उनकी एंजियोप्लास्टी होने की खबर ने फैंस को चौंका दिया था। इस खबर के सामने आने के बाद से ही अमिताभ बच्चन के फैंस उनकी सेहत को लेकर फिक्रमंद दिखाई दे रहे हैं। लेकिन बता दें कि अब कोई टेंशन वाली बात नहीं है क्योंकि अब बिग बी अपने घर लौट आए हैं। 

बिग बी को हॉस्पिटल से मिली छुट्टी

जी हां, हाल ही में बिग बी के हॉस्पिटल से छुट्टी मिलने की खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बी को अब कोकिलाबेन हॉस्पिटल से डिस्चार्ज मिल चुका है। यानी अब बिग बी अपने घर लौटने गए हैं। कहा जा रहा है कि एक्टर घर पर ही आराम करेंगे और रिकवर हो जाएंगे। ये खबर सुनकर बिग बी के फैंस को जरीर राहत मिली होगी। फिलहाल सभी उनके जल्द से जल्द रिकवर होने की दुआ कर रहे हैं। 

क्यों हुई बिग बी की एंजियोप्लास्टी?

बता दें कि एक्टर के पैर में हुए क्लॉट की वजह से उनकी एंजियोप्लास्टी हुई है। दरअसल,  KBC 14 की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन के पैर की नस कट गई थी। वैसे ये पहला मौका नहीं है जब बिग बी के साथ कोई हादसा हुआ हो। इससे पहले भी कई बार उनके साथ कई ऐसी घटना घट चुकी है। वहीं उनके वर्क फ्रंट की बात करे तो उनकी पाइपलाइन में कई फिल्में हैं। अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कल्कि एडी 2898’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ साउथ सुपरस्टार कमल हासन और प्रभास भी दिखाई देंगे। इस फिल्म के अलावा बिग बी रिभु दासगुप्ता की धारा 84 में दिखाई देंगे। इसके अलावा, वह तमिल फिल्म वेट्टैयान में मेगास्टार रजनीकांत के साथ पुनर्मिलन के लिए तैयार हैं।

ये भी पढ़ें:

आलिया भट्ट की बर्थडे पार्टी में रणबीर कपूर की टी-शर्ट ने खींचा सबका ध्यान, बेटी राहा के लिए दिखा गजब का प्यार

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की ‘बबीता जी’ ने ‘टप्पू’ संग सगाई की खबरों पर फिर किया रिएक्ट, कहा- खुद से छोटे लड़के से शादी…

Latest Bollywood News





Source link

Exit mobile version