पाकिस्तान के खिलाफ मेजबान टीम का ऐलान, 3 नए चेहरों को मिला मौका


PAK vs ZIM- India TV Hindi

Image Source : GETTY
पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे

पाकिस्तान क्रिकेट ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। इस दौरे पर पाकिस्तान टीम ने वनडे सीरीज में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर इतिहास रचा था। पाकिस्तान अपने क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कोई सीरीज जीतने में कामयाब रही थी। हालांकि वनडे सीरीज के इतर पाकिस्तान को 3 मैचों की T20I सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। अब पाकिस्तान की टीम जिम्बाब्वे का दौरा करेगी जहां वह 3 मैचों की वनडे सीरीज और इतने ही मैचों की T20I सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए मेजबान जिम्बाब्वे ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।

3 नए चेहरों की टीम में एंट्री

जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच 24 नवंबर से वनडे सीरीज का आगाज होगा। इस सीरीज के लिए जिम्बाब्वे ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। जिम्बाब्वे ने अपनी टीम में 3 अनकैप्ड खिलाड़ी- ट्रेवर ग्वांडू, ताशिंगा मुसेकिवा और टिनोटेंडा मापोसा को पहली बार शामिल किया है। ग्वांडू और मुसेकीवा T20I फॉर्मेट में खेल चुके हैं, लेकिन अन्य दो फॉर्मेट में अनकैप्ड हैं। वहीं, मापोसा ने कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। क्रेग एर्विन वनडे टीम की अगुआई करेंगे, जबकि सिकंदर रजा T20I टीम की कप्तानी संभालेंगे। सीनियर खिलाड़ी सीन विलियम्स और क्रेग एर्विन को T20I टीम में जगह नहीं दी गई है। 

पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच वनडे सीरीज का 24 नवंबर से आगाज होगा। दूसरा और तीसरा वनडे मैच 26 और 28 नवंबर को खेला जाएगा। T20I सीरीज का आगाज 1 दिसंबर से होगा, जबकि दूसरा और तीसरा मैच 3 और 5 दिसंबर को खेला जाएगा।

जिम्बाब्वे की वनडे टीम: क्रेग एर्विन (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, जॉयलॉर्ड गम्बी, ट्रेवर ग्वांडू, क्लाइव मदांडे, टिनोटेंडा मापोसा, तदिवानाशे मारुमनी, ब्रैंडन मावुता, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुजारबानी, डायोन मायर्स, रिचर्ड नगारवा, सिकंदर रजा, सीन विलियम्स।

जिम्बाब्वे की T20I टीम: सिकंदर रज़ा (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, ट्रेवर ग्वांडू, क्लाइव मदांडे, वेस्ली माधेवेरे, टिनोटेंडा मापोसा, तदिवानाशे मारुमनी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्रैंडन मावुता, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुजारबानी, डायोन मायर्स, रिचर्ड नगारवा।

Latest Cricket News





Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version