Zepto News: फटाफट ग्रॉसरी पहुंचाने वाली स्टार्टअप जेप्टो नए-पुराने निवेशकों से करीब 65 करोड़ डॉलर जुटाएगी। सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि यह फंड 350 करोड़ डॉलर के वैल्यूएशन पर जुटाया जाएगा। मौजूदा निवेशकों में स्टेपस्टोन ग्रुप, नेक्सस वेंचर पार्टनर्स और ग्लेड ब्रूक कैपिटल शामिल हैं तो नए निवेशकों में अवेनिर ग्रोथ, लाइटस्पीड वेंचर पार्टनर्स, डीएसटी ग्लोबल और अवरा शामिल हैं। अबकी बार जेप्टो जिस वैल्यूएशन पर फंड जुटाएगी, वह इससे पहले के फंडिंग राउंड के 140 करोड़ डॉलर के वैल्यूएशन से लगभग दोगुना है। सूत्र के मुताबिक सबसे अधिक निवेश नेक्सस और इसकी लिमिटेड पार्टनर स्टेपल्टोन की तरफ से आएगा।
एक साल से भी कम समय में दूसरा बड़ा फंडरेज
जेप्टो यह भारी-भरकम फंड ऐसे समय में जुटाने जा रही है, जब कुछ लेट-स्टेज कंपनीज फंडिंग विंटर से अभी उबरी नहीं हैं। हालांकि जेप्टो के लिए मामला थोड़ा अलग दिख रहा है। यह एक साल से भी कम समय में जेप्टो के लिए दूसरा सबसे बड़ा फंडरेजेज होगा। वाई कॉम्बिनेटर के निवेश वाले इस स्टार्टअप ने अगस्त 2023 में स्टेपस्टोन ग्रुप, गुडवाटर कैपिटल और अन्य निवेशकों से 140 करोड़ डॉलर के वैल्यूएशन पर 23.1 करोड़ डॉलर जुटाए थे।
बाकियों से क्या है Zepto में अलग
जेप्टो जिस सेगमेंट में है, उसमें जोमैटो की ब्लिंकिट, स्विगी इनवेस्टमार्ट और टाटा की बिगबॉस्केट (अब BB) भी हैं और इसे कड़ी टक्कर दे रही हैं। अभी 40-45 फीसदी हिस्सेदारी के साथ ब्लिंकिट देश की सबसे बड़ी क्विक कॉमर्स कंपनी है। हालांकि जेप्टो की बात करें तो यह इकलौती ऐसी कंपनी है जो प्योर प्ले क्विक कॉमर्स कंपनी है। जोमैटो और स्विगी का अपना फूड डिलीवरी बिजनेस है और बिगबॉस्केट टाटा ग्रुप का है। जेप्टो में निवेशक दोगुने वैल्यूएन पर इसलिए पैसे लगाने को तैयार हैं क्योंकि निवेशक क्विक कॉमर्स सेगमेंट में इसकी ग्रोथ की संभावनाओं को लेकर काफी बुलिश हैं।
हर फंडरेज में बढ़ा जेप्टो का वैल्यूएशन
जेप्टो का वैल्यूएशन हर फंडरेज के दौरान बढ़ा है। वर्ष 2021 में इसने करीब 25 करोड़ डॉलर के वैल्यूएशन पर फंड जुटाया था और फिर 2023 में इसका वैल्यूएशन 140 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया। अब यह 350 करोड़ डॉलर के वैल्यूएशन पर फंड जुटाने की तैयारी में है। अप्रैल में गोल्डमैन सैक्स को जेप्टो ने जो बताया था, उसके मुताबिक देश के सात शहरों में इसके 340 डार्क स्टोर्स के नेटवर्क पर हर दिन 5.5 लाख ऑर्डर्स निकलते हैं। कंपनी का एनुअलाइज्ड ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू (GOV) 120 करोड़ डॉलर है और टेक रेट 23 फीसदी है। अब इसकी तुलना ब्लिंकिट से करें तो इसे हर दिन 7 लाख ऑर्डर्स मिल रहे और जनवरी-मार्च 2024 में इसके 526 स्टोर्स थे। इसका टेक रेट 19 फीसदी है। टेक रेट का मतलब हर बिक्री पर ब्रांडों से कंपनी को होने वाली कमाई है। जेप्टो का लक्ष्य सितंबर 2024 तक EBITDA ब्रेकइवन होने का है।