- Hindi News
- Business
- Zepto To Raise 310 Million Dollar, Valuing Quick commerce Firm At 5 Billion Dollar
मुंबई17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जेप्टो ने जून में 3.6 बिलियन डॉलर की वैल्यूएशन पर 665 मिलियन डॉलर फंड जुटाया था।
इंस्टेंट ग्रॉसरी डिलीवरी ऐप जेप्टो एडिशनल 310 मिलियन डॉलर (2,602 करोड़ रुपए) फंड जुटाने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फंडरेजिंग राउंड के बाद कंपनी की वैल्यूएशन पिछले महीने के लास्ट फंडिंग राउंड की तुलना में 40% बढ़कर 5 बिलियन डॉलर (41,978 करोड़ रुपए) हो जाएगी।
इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, फाइनेंसिंग के इस नए राउंड से तीन साल पुरानी कंपनी जेप्टो की टोटल फंडिंग दो लगातार राउंड में लगभग 1 बिलियन डॉलर यानी 8,395 करोड़ रुपए हो जाएगी। नए फंडिंग राउंड में बड़े निवेशकों के शामिल होने की उम्मीद है।
इस राउंड में मार्स ग्रोथ कैपिटल शामिल हो सकती है, जिसे मित्सुबिशी यूएफजे फाइनेंशियल ग्रुप Inc को-मैनेज करती है। इजरायल के लिक्विडिटी ग्रुप के साथ-साथ अमेरिका बेस्ड जनरल कैटालिस्ट और अन्य मौजूदा निवेशकों के भी शामिल होने की उम्मीद है।
जनरल कैटालिस्ट 200 मिलियन डॉलर निवेश करेगी
मार्स ग्रोथ लगभग 50 मिलियन डॉलर (420 करोड़ रुपए) का निवेश कर सकती है, जबकि जनरल कैटालिस्ट लगभग 200 मिलियन डॉलर (1,679 करोड़ रुपए) का योगदान दे सकती है।
मौजूदा निवेशकों और कुछ हाई-नेट-वर्थ वाले व्यक्तियों की भागीदारी के साथ फंडिंग राउंड का टोटल साइज 350 मिलियन डॉलर (2,938 करोड़ रुपए) तक पहुंच सकता है।
जेप्टो ने जून में ₹5,553 करोड़ फंड जुटाया था
इससे पहले जेप्टो ने जून महीने में 3.6 बिलियन डॉलर (30,064 करोड़ रुपए) की वैल्यूएशन पर 665 मिलियन डॉलर यानी 5,553 करोड़ रुपए फंड जुटाया था।
2023 में कंपनी को यूनिकॉर्न स्टेटस मिला था
वहीं अगस्त 2023 में कंपनी ने 235 मिलियन डॉलर (1,962 करोड़ रुपए) का फंड जुटाया था, तब कंपनी को 1.4 बिलियन डॉलर (11,691 करोड़ रुपए) की वैल्यूएशन के साथ यूनिकॉर्न स्टेटस मिला था।
जेप्टो को 2021 में आदित पलीचा और कैवल्य वोहरा ने स्थापित किया था।
DST ग्लोबल ने सबसे ज्यादा 10 करोड़ का निवेश किया
जून में प्राइमरी फंडिंग राउंड में जेप्टो ने ग्लेड ब्रूक, नेक्सस, स्टेपस्टोन, गुडवाटर और लैची ग्रूम जैसे मौजूदा निवेशकों की अगुवाई में फंड जुटाया था। मेजॉरिटी निवेश तो इन निवेशकों का ही रहा और बाकी पैसा नए निवेशक जैसे कि एवेनिर ग्रोथ, लाइटस्पीड, एवरा और अन्य ने निवेश किया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए निवेशकों में सबसे ज्यादा पैसा DST ग्लोबल ने निवेश किया था, जो जेप्टो की कॉम्पिटिटर स्विगी की शुरुआती निवेशक है। DST ग्लोबल ने 10 करोड़ रुपए का निवेश किया था।
हम जल्द ही IPO लाने के लिए तैयार हो जाएंगे: CEO
जेप्टो के CEO अदित पालिचा ने कहा था कि कंपनी 100 करोड़ डॉलर की सेल्स के साथ करीब ढाई साल में अपने ग्रॉस मर्चेंटाइज वैल्यू (GMV) को बढ़ाने में कामयाब रही। यह दुनिया भर में किसी इंटरनेट कंपनी के लिए सबसे तेज ग्रोथ रही है। उम्मीद है कि हम जल्द ही IPO लाने के लिए तैयार हो जाएंगे।
जेप्टो सालाना 100% से ज्यादा की रफ्तार से बढ़ रही
पलीचा के दावे के मुताबिक, जेप्टो सालाना 100% से ज्यादा की रफ्तार से बढ़ रही है। इसके अलावा कंपनी का 75% मार्केट पूरी तरह से EBITDA पॉजिटिव है। पलीचा का कहना है कि अगर ऐसी ग्रोथ न होती तो फंड जुटाना बड़ा मुश्किल हो जाता।
मुंबई बेस्ड स्टार्टअप जेप्टो इस फंडिंग राउंड में जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल जयपुर, चंडीगढ़ और अहमदाबाद समेत कई नए मार्केट में एंट्री के लिए करेगी। इसके अलावा इन पैसों का इस्तेमाल मुंबई, दिल्ली और बंगलुरू समेत उन शहरों में और मार्केट बढ़ाने के लिए किया जाएगा, जहां कंपनी पहले से ही मौजूद है।
मार्च 2025 तक स्टोर्स की संख्या 700 पार होगी
कंपनी का टारगेट मार्च 2025 तक अपने डार्क स्टोर्स की संख्या मौजूदा 350 से बढ़ाकर 700 के पार ले जाने का है। साथ ही कंपनी अपने एनुअल ग्रॉस सेल्स रन रेट को बढ़ाना चाहती है, जो वर्तमान में लगभग 1.5 बिलियन डॉलर है। भारत की सबसे तेजी से बढ़ती कंज्यूमर इंटरनेट कंपनियों में से एक जेप्टो को 2021 में आदित पलीचा और कैवल्य वोहरा ने स्थापित किया था।