- Hindi News
- Business
- Zepto Raised $340 Million Funding, Company’s Valuation Reached $5 Billion
नई दिल्ली32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जेप्टो ने जून में 3.6 बिलियन डॉलर की वैल्यूएशन पर 665 मिलियन डॉलर फंड जुटाया था।
इंस्टेंट ग्रॉसरी डिलीवरी ऐप जेप्टो की वैल्यूएशन 40% बढ़कर 5 बिलियन डॉलर (₹41,931 करोड़) हो गई है। जेप्टो ने स्टेटमेंट जारी कर इस बात की जानकारी दी।
कंपनी ने बताया कि इस फंडिंग राउंड में कंपनी ने 340 मिलियन डॉलर (₹2,851 करोड़) जुटाए हैं। इस फंडरेजिंग राउंड में जनरल कैटालिस्ट पार्टनर्स, ड्रैगन फंड, एपिक कैपिटल, लाइटस्पीड वेंचर पार्टनर्स और डीएसटी ग्लोबल शामिल रहे।
जेप्टो ने जून में ₹5,577 करोड़ फंड जुटाया था
तीन साल पुरानी कंपनी ने पिछले महीने (जून ) प्राइमरी फंडिंग राउंड में 3.6 बिलियन डॉलर (₹30,190 करोड़) की वैल्यूएशन पर 665 मिलियन डॉलर यानी ₹5,577 करोड़ का फंड जुटाया था।
2023 में कंपनी को यूनिकॉर्न स्टेटस मिला था
वहीं अगस्त 2023 में कंपनी ने 235 मिलियन डॉलर (₹1,970 करोड़) का फंड जुटाया था, तब कंपनी को 1.4 बिलियन डॉलर (₹11,741 करोड़) की वैल्यूएशन के साथ यूनिकॉर्न स्टेटस मिला था।
जेप्टो को 2021 में आदित पलीचा और कैवल्य वोहरा ने स्थापित किया था।
हम जल्द ही IPO लाने के लिए तैयार हो जाएंगे: CEO
जेप्टो के CEO अदित पालिचा ने कहा था कि कंपनी 100 करोड़ डॉलर की सेल्स के साथ करीब ढाई साल में अपने ग्रॉस मर्चेंटाइज वैल्यू (GMV) को बढ़ाने में कामयाब रही। यह दुनिया भर में किसी इंटरनेट कंपनी के लिए सबसे तेज ग्रोथ रही है। उम्मीद है कि हम जल्द ही IPO लाने के लिए तैयार हो जाएंगे।
जेप्टो सालाना 100% से ज्यादा की रफ्तार से बढ़ रही
पलीचा के दावे के मुताबिक, जेप्टो सालाना 100% से ज्यादा की रफ्तार से बढ़ रही है। इसके अलावा कंपनी का 75% मार्केट पूरी तरह से EBITDA पॉजिटिव है। पलीचा का कहना है कि अगर ऐसी ग्रोथ न होती तो फंड जुटाना बड़ा मुश्किल हो जाता।
मुंबई बेस्ड स्टार्टअप जेप्टो इस फंडिंग राउंड में जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल जयपुर, चंडीगढ़ और अहमदाबाद समेत कई नए मार्केट में एंट्री के लिए करेगी। इसके अलावा इन पैसों का इस्तेमाल मुंबई, दिल्ली और बंगलुरू समेत उन शहरों में और मार्केट बढ़ाने के लिए किया जाएगा, जहां कंपनी पहले से ही मौजूद है।
मार्च 2025 तक स्टोर्स की संख्या 700 पार होगी
कंपनी का टारगेट मार्च 2025 तक अपने डार्क स्टोर्स की संख्या मौजूदा 350 से बढ़ाकर 700 के पार ले जाने का है। साथ ही कंपनी अपने एनुअल ग्रॉस सेल्स रन रेट को बढ़ाना चाहती है, जो वर्तमान में लगभग 1.5 बिलियन डॉलर है। भारत की सबसे तेजी से बढ़ती कंज्यूमर इंटरनेट कंपनियों में से एक जेप्टो को 2021 में आदित पलीचा और कैवल्य वोहरा ने स्थापित किया था।