मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ ने सिनेमाघरों में 50 दिन पूरे कर लिए हैं। इस बारे में बात करते हुए यामी गौतम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की हैं। साथ ही कैप्शन में लिखा है कि आर्टिकल 370 की शूटिंग के पहले दिन से लेकर सिनेमाघरों में फिल्म के 50 शानदार दिनों तक समय बहुत तेजी से बीत गया।
मुझे यह मौका देने के लिए मैं आदित्य धर फिल्म्स की बहुत आभारी हूं। एक बेहतरीन प्रोड्यूसर होने के लिए लोकेश धर को स्पेशल थैंक्स। फिल्म को जीवंत बनाने के लिए पूरी टीम, डायरेक्टर आदित्य सुहास जांभले, राइटर, एक्टर्स और एडिटिंग, म्यूजिक, सिनेमेटोग्राफी और शानदार तकनीशियनों को थैंक यू।
एक्ट्रेस ने आगे लिखा है कि मैं अपनी ऑडियंस की भी बहुत आभारी हूँ। उन्होंने हमारा यह विश्वास फिर से बनाए रखा है कि वे हमेशा ग्राउंड ब्रेकिंग सिनेमा को अपनाएँगे। एक इंडस्ट्री के रूप में, हमें अपनी क्रिएटिव बाउंड्रीज को आगे बढ़ाते रहना चाहिए और आखिर में, हम दिलों में अपनी जगह बना लेंगे।
यामी गौतम ने आर्टिकल 370 में शानदार परफॉर्मेंस दी हैं। कहा जाए तो उन्होंने पूरी फिल्म को अपने कंधों पर उठाए रखा है। साथ ही बात की जाए एक्शन सीक्वेंस और कुछ ड्रामेटिक हिस्सों की तो वह भी निखर कर अच्छी तरह से सामने आए हैं।
एक्ट्रेस का करियर
यामी गौतम जल्द ही रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘धूम धाम’ में नजर आएंगी, जिसे उनके पति और फिल्ममेकर आदित्य धर प्रोड्यूस कर रहे हैं। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज किया जाएगा। आर्टिकल 370 से पहले यामी को ओएमजी 2, भूत पुलिस, चोर निकल के भागा, लॉस्ट, दसवीं, समेत कई फिल्मों में देखा गया है।