Xiaomi, Redmi, Poco के स्मार्टफोन जनवरी 2025 से बदलने वाले हैं। कंपनी ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिसकी वजह से Google की टेंशन बढ़ गई है। HyperOS पर चलने वाले सभी स्मार्टफोन में यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर के अलावा एक अल्टर्नेटिव ऐप स्टोर मिलेगा। यह ऐप स्टोर पूरी तरह से भारत में डेवलप किया गया है और भारतीय कंपनी PhonePe ने डिजाइन किया है। कंपनी ने कहा है कि भारत में मिलने वाले शाओमी, रेडमी और पोको के फोन में यह अल्टर्नेटिव Indus ऐप स्टोर जनवरी 2025 से मिलने लगेगा।
यूजर्स की डिमांड
शाओमी, रेडमी और पोको के स्मार्टफोन में GetApps स्टोर मिलता है, जिसे लेकर इन ब्रांड के यूजर्स ने फोरम पर काफी शिकायतें की हैं। इस ऐप स्टोर पर बल्क में एडवर्टिजमेंट रहते हैं, जिसे लेकर यूजर्स ने अपनी नाराजगी दायर की है। शाओमी ने यूजर्स की इस दिक्कत को दूर करने के लिए PhonePe Indus ऐप स्टोर को अपने डिवाइस में इंटिग्रेट करने का फैसला किया है। यह ऐप स्टोर HyperOS में मिलने वाले GetApps को रिप्लेस करेगा। हालांकि, इसका प्रभाव Google पर भी पड़ने वाला है।
Google को नुकसान
Xiaomi या अन्य किसी ब्रांड के Android स्मार्टफोन में Google का Play Store डिफॉल्ट ऐप स्टोर के तौर पर मिलता है। गूगल इसका फायदा उठाकर ऐप डेवलपर्स से मनमाने चार्ज वसूलता है। कई बार भारत समेत कई देशों में गूगल के खिलाफ एंटी ट्रस्ट नियमों के उल्लंघन की शिकायतें की गई हैं। PhonePe का यह Indus ऐप स्टोर ऐप डेवलपर्स के कम चार्ज वसूलता है, जिसकी वजह से उन्हें काफी राहत मिलेगी।
PhonePe का Indus App Store भारत में मिलने वाले Xiaomi, Redmi और Poco के स्मार्टफोन में जनवरी से मिलने लगगा। कंपनी का दावा है कि यूजर्स को इसकी वजह से सीमलेस एक्सपीरियंस मिलने वाला है। बता दें कि GetApps फिलहाल किसी भी शाओमी के डिवाइस को सपोर्ट नहीं करता है। PhonePe के Indus App स्टोर का यूजर्स इंटरफेस काफी फ्रेंडली है, जिसकी वजह से यूजर्स को अपने फोन में ऐप इंस्टॉल करने में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आएगी।
यह भी पढ़ें – Realme के चार कैमरे वाले फोन की खुल गई पोल, एक वीडियो ने बता दी सारी सच्चाई