गिजमोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, शाओमी के टीजर से अपकमिंग स्मार्टवॉच की डिटेल इन्फर्मेशन नहीं मिली है। हालांकि यह मालूम हुआ है कि अपकमिंग स्मार्टवॉच में फुल 4जी नेटवर्क का सपोर्ट होगा साथ में जीपीएस पोजिशनिंग भी मिलेगी।
Mitu Kids Smartwatch 7X में एचडी वीडियो का सपोर्ट होगा। वॉटरप्रूफ बॉडी होगी। बैटरी लंबी टिकेगी। यह शाओमी के वॉयस असिस्टेंट को भी सपोर्ट करेगी। मुमकिन है कि प्री-ऑर्डर्स शुरू होने के बाद इस वॉच के बारे में ज्यादा जानकारियां सामने आएंगी। माना जा रहा है कि प्री-ऑर्डर्स 22 मार्च से 27 मार्च के बीच लिए जा सकते हैं।
रिपोर्ट कहती है कि अपकमिंग शाओमी स्मार्टवॉच पिछले मॉडल से थोड़ी अपग्रेड हो सकती है। साल 2022 में आई Mitu Kids Smartwatch 6X में 1.52 इंच का डिस्प्ले दिया गया था। उसमें 950 एमएएच की बैटरी थी। Mitu वॉच अभी सिर्फ चीन में पेश की जाती हैं। कंपनी ने बाकी मार्केट्स में विस्तार पर कोई जानकारी नहीं दी है। नई वॉच को भी पहले चीन में लाया जाएगा।
कंपनी के लेटेस्ट प्रोडक्ट की बात करें तो Xiaomi Watch 2 को MWC 2024 में पेश किया गया था। यह वॉच सर्कुलर डायल के साथ आती है। इसमें 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। Xiaomi Watch 2 Pro से यह थोड़ी अलग बताई गई है। Xiaomi Watch 2 में एल्यूमिनियम बॉडी दी गई है। यह 5 ATM वॉटर रसिस्टेंस फीचर के साथ आती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।