मांसपेशियों की रिकवरी में बेहद मददगार Xiaomi Mijia मसाज गन 3 लॉन्च


Xiaomi ने चीनी बाजार में Mijia Massage Gun 3 मसाज टूल लॉन्च किया है। यह मसाज टूल एथलीट, फिटनेस लवर्स और मसल रिकवरी के लिए इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है। यह एक पावरफुल और किफायती डिवाइस है। यहां हम आपको Mijia Massage Gun 3 के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Xiaomi Mijia Massage Gun 3 Price

Xiaomi Mijia Massage Gun की कीमत 399 युआन (लगभग 4,668 रुपये) है। यह मसाज टूल अब JD.com पर प्री-सेल के लिए उपलब्ध है।

Xiaomi Mijia Massage Gun 3 Specifications

Xiaomi Mijia Massage Gun 3 में पिछले मॉडल की तुलना में थ्रस्ट में 38 प्रतिशत की ज्यादा ग्रोथ है जो कि 25 किलोग्राम तक पहुंचता है। इससे डीप मसल ग्रुप में बेहतर आराम मिलता है, लैक्टिक एसिड बेहतर तरीके से टूटता है। इससे दर्द और थकान में तेजी से आराम मिलता है। एथलीट और फिटनेस लवर्स दोनों के लिए डिजाइन किया गया यह डिवाइस अधिकतम 2800RPM की स्पीड और 10MM स्ट्रोक डेप्थ प्रदान करता है, जो मांसपेशियों के स्ट्रेस को कम करने और बल्ड सर्कुलेशन को बढ़ावा देने में मदद करता है। 

यह डिवाइस दो ऑपरेशनल मोड फिक्स्ड और वेरिएबल फ्रीक्वेंसी में आता है। फिक्स्ड मोड एक्सरसाइज से पहले और बाद में कंफर्ट के लिए लगातार स्पीड प्रदान करता है। वहीं वेरिएबल मोड डेली मसल रिकवरी के लिए प्रोफेशनल मालिश टेक्निक इस्तेमाल करता है। मसाज गन 3 में एक इंटेलीजेंट गियर मेमोरी फंक्शन है जो स्टार्ट करने पर क्विक एक्सेस के लिए आखिरी इस्तेमाल की गई सेटिंग को याद रखता है। इसके अलावा एक फोर्स फीडबैक लाइट रिंग लागू प्रेशर पर विजुअल गाइडेंस प्रदान करती है, जिससे यूजर्स को ज्यादा मेहनत करने में मदद मिलती है। लाइट रिंग प्रेशर के आधार पर कलर बदलता है।

यह कई मसाज ग्रुप और जरूरतों के लिए तैयार किए गए कई मसाज हेड के साथ आता है, जिसमें बड़े एरिया के लिए एक गोलाकार हेड, स्पाइन के लिए एक यू-शेप हेड और सामान्य मसाज के लिए एक फ्लैट हेड शामिल है। इसे चलते-फिरते मसल रिकवरी के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, चाहे आप जिम में, ऑफिस में या ट्रैवल कर रहे हों। मसाज गन में 2450mAh लिथियम बैटरी दी गई है जो कि एक बार चार्ज करने पर 30 दिनों तक इस्तेमाल की जा सकती है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Exit mobile version