Mijia 3 HP Air Conditioner | चीन में लॉन्च हुआ Xiaomi का स्मार्टफोन कंट्रोल AC, हवा को बनाता है बैक्टीरिया फ्री


Xiaomi Mijia HP3 Air Conditioner china tech market

झाओमी मीजिया एयर कंडीशनर (सौजन्य : ट्विटर)

Xiaomi ने अपना एक नया ड्युल आउटलेट वर्टिकल एयर कंडीशनर चीनी मार्केट में लॉन्च किया है। जो कई शानदार फीचर्स से लैस है। यह यूज़ करने में काफी आसान होगा, जिसे लोग अपने स्मार्टफोन से भी इस्तेमाल कर पाएंगे।

नई दिल्ली : Xiaomi ने अपने लोकल मार्केट चीन (China) में नया Mijia 3 HP Air Conditioner लॉन्च किया है। यह एक डुअल आउटलेट वर्टिकल एयर कंडीशनर (Air Conditioner) है। कंपनी के अनुसार इस एयर कंडीशनर की खास बात यह है कि ये प्रभावशाली 1710 m³/h एयर वॉल्यूम देता है, इसकी कूलिंग कैपेसिटी 1930W होने के साथ इसमें 2680W की हीटिंग कैपेसिटी भी है।

स्काई कर्टेन से लैस

यह नया AC दो एयरफ्लो मोड से युक्त है, जो कि है “स्काई कर्टेन” और “कार्पेट ब्रीज”। यह यूजर्स की अलग-अलग प्राथमिकताओं को पूरा करता है। एयर को स्वच्छ बनाने और एयर क्वालिटी को सुधारने के लिए इसमें एंटीफंगल फिल्टर भी लगा है।

68,400 रूपये कीमत

यह डुअल आउटलेट वर्टिकल एयर कंडीशनर चीन में प्री-सेल पर उपलब्ध है। चीन में इसका लॉन्चिंग प्राइस 5,799 युआन है, जबकि भारतीय रूपये के अनुसार इसकी कीमत 68,400 हो सकती है। फिलहाल अब तक यह जानकारी हासिल नहीं हुई है कि इसे कंपनी द्वारा भारत समेत अन्य देशों में कब लॉन्च किया जाएगा।

एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल फिल्टर

कंपनी ने दावा किया है कि इस एयर कंडीशनर की एयर वॉल्यूम 1710 m³/h हो सकती है, साथ ही इसकी कूलिंग कैपेसिटी 1930W और इसकी हीटिंग कैपेसिटी 2680W की है। Mijia 3 HP Air Conditioner हाई डेंसिटी एंटीबैक्टीरियल और एंटिफंगल फिल्टर से युक्त हैं, यह हवा को क्लीन कर उसे पर्यावरण के अनुकूल बनाता है। Xiaomi इस एयर कंडीशनर के लिए यह भी दावा करता है कि ये हवा को 99% फिल्टर करके जर्म फ्री बनाती है।

इको फ्रेंडली एयर कंडीशनर

यह एक इको-फ्रेंडली एयर कंडीशनर है, जो कि फर्स्ट लेवल एनर्जी एफिशिएंसी रेटिंग के साथ आता है। Mijia 3 HP Air Conditioner साइलेंट ऑपरेशन करता है, जिसकी नॉइस मात्र 42-46 डीबी (ए) है। 160-डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल होने के कारण यह हवा को समान रूप से बांटता है। सेल्फ-क्लीनिंग टेक्नोलॉजी का फीचर भी इसमें है।

स्मार्टफोन से होता है कंट्रोल

यह एक स्मार्ट इंटरकनेक्शन है, इसमें Xiaomi हाइपरओएस कनेक्ट की सुविधा है। यूजर्स Mijia App की मदद से कहीं से भी इस एयर कंडीशनर को कंट्रोल कर सकते हैं, वॉयस कंट्रोल फीचर भी इस एयर कंडीशनर में शामिल है।





Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version