मां की कोख से जब नवजात का जन्म होता है तो माता-पिता के लिए खुशी का कोई ठिकाना नहीं होता। लेकिन जन्म के बाद शिशु की देखभाल एक बड़ी जिम्मेदारी होती है। खासकर, आजकल के पढ़े-लिखे पेरेंट्स को नवजात की देखभाल के लिए डॉक्टर और हेल्थ एक्सपर्ट से सलाह लेनी चाहिए। ऐसा इसलिए, क्योंकि कई ऐसे पुराने रिवाज होते हैं, जो नवजात की सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं। खासकर, शिशु का जन्म के बाद पहला महीना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि इस समय शिशु का शरीर और इम्यूनिटी बाहरी दुनिया के साथ तालमेल बैठाने की कोशिश करती है। नवजात शिशु को लेकर अक्सर लोगों के मन में ये सवाल होता है कि उन्हें जन्म के तुरंत बाद क्यों नहीं नहलाना चाहिए? इस बारे में गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर शेफाली दधीच ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि आखिर शिशु को जन्म के तुरंत बाद क्यों नहीं नहलाना चाहिए?
जन्म के तुरंत बाद शिशु को क्यों नहीं नहलाना चाहिए?
गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर शेफाली दधीच बताती हैं कि जब वह नवजात शिशु को जन्म के बाद उनके पेरेंट्स को देती हैं तो लोग अक्सर कहते हैं कि शिशु को नहलाया भी नहीं और साफ भी नहीं किया। इस पर डॉक्टर ने बताया कि वह ऐसा जानबूझकर करती हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि शिशु के शरीर पर जो डिस्चार्ज लगा होता है वो अगर आप तुरंत उतारते हैं को इससे शिशु के शरीर का तापमान बिगड़ सकता है, जो कि शिशु के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। इसके अलावा शिशु की त्वचा बहुत नाजुक होती है, ऐसे में डिस्चार्ज को हटाते समय रगड़ से त्वचा पर रैशेज हो सकते हैं, जिससे शिशु को तकलीफ होगी।
इसे भी पढ़ें: ब्रेस्ट मिल्क को कैसे स्टोर करना चाहिए? जानें 4 सुरक्षित उपाय
डॉक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉक्टर शिशु के को हल्का-हल्का ऑयल लगाकर साफ करने के बाद ही पेरेंट्स को देते हैं। इसके साथ ही शिशु के माता-पिता को हिदायत दी जाती है कि जन्म के बाद के 7 दिनों तक शिशु को न ही नहलाएं और न ही रगड़कर मालिश करें। शिशु के शरीर पर पेरेंट्स हल्के-हल्के हाथों से तेल लगा सकते हैं और स्पॉन्ज की मदद से साफ कर सकते हैं। हालांकि, इस बात का खास ख्याल रखें कि बच्चे की त्वचा पर नुकसान न हो। शिशु को ज्यादा ठंडे या गर्म पानी से साफ करेंगे तो इससे शिशु को एलर्जी, खांसी या छींक आने की शिकायत हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: सर्दियों में छोटे बच्चों को कितने दिन में नहलाना चाहिए? जानें डॉक्टर की राय
1. नवजात शिशु के शरीर पर जन्म के समय एक सफेद पदार्थ होता है, यह एक प्राकृतिक सुरक्षा कवच के रूप में कार्य करता है जो शिशु की त्वचा को संक्रमण से बचाता है। अगर आप जन्म के तुरंत बाद इसे हटाते हैं तो इससे शिशु की त्वचा को नुकसान हो सकता है और संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है।
2. नवजात शिशु को जन्म के तुरंत बाद नहलाने से उसका शरीर अचानक ठंडा हो सकता है। ऐसे में शिशु के शरीर का तापमान बिगड़ सकता है, यही वजह है कि शिशु को जन्म के बाद नहलाना नहीं चाहिए।
3. नवजात शिशु की त्वचा बेहद संवेदनशील होती है। जन्म के तुरंत बाद नहलाने से उनकी त्वचा पर जलन हो सकती है, खासकर अगर पानी का तापमान सही नहीं है या उसमें साबुन का इस्तेमाल किया गया है।
निष्कर्ष
नवजात शिशु की देखभाल करते समय उनकी त्वचा और सेहत का खास ध्यान रखना बेहद जरूरी है। जन्म के तुरंत बाद शिशु को नहलाना उचित नहीं होता क्योंकि यह उनकी सेहत के लिए कई तरह से हानिकारक हो सकता है।
All Images Credit- Freepik