नई दिल्ली40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/07/16/s19_1721071703.gif)
कल की बड़ी खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ी रही।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में आज मंगलवार को तेजी देखने को मिल सकती है।
- वन प्लस का समर लॉन्च इवेंट होगा।
- लोटस चॉकलेट कंपनी के पहली तिमाही के नतीजे आएंगे।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. जून में थोक महंगाई 3.36% पर पहुंची : यह 16 महीनों के ऊपरी स्तर पर, खाने-पीने के सामान महंगे हुए
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/07/16/2024-251721029976_1721071089.jpg)
जून में थोक महंगाई बढ़कर 16 महीनों के ऊपरी स्तर पर पहुंच गई है। सोमवार (15 जुलाई) को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, जून में थोक महंगाई बढ़कर 3.36% पर पहुंच गई है। फरवरी 2023 में थोक महंगाई दर 3.85% रही थी।
वहीं, मई में थोक महंगाई बढ़कर 15 महीनों के ऊपरी स्तर 2.61% पर थी। इससे पहले अप्रैल 2024 में महंगाई 1.26% रही थी, जो 13 महीने का उच्चतम स्तर था। उधर, शुक्रवार को रिटेल महंगाई में भी तेजी देखने को मिली थी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
2. निफ्टी ने 24,635 का हाई बनाया : ये 84 अंक चढ़कर 24,586 पर बंद; सेंसेक्स भी 145 अंक चढ़ा, बैंकिंग और ऑटो शेयर्स में बढ़त रही
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/07/16/1721014892_1721071050.jpg)
निफ्टी ने सोमवार 15 जुलाई को लगातार दूसरे कारोबारी दिन ऑल टाइम हाई बनाया है। कारोबार के दौरान इसने 24,635 का स्तर छुआ। हालांकि इसके बाद ये थोड़ा नीचे आया और 84 अंक चढ़कर 24,586 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं सेंसेक्स में भी 145 अंक की बढ़त रही। ये 80,664 के स्तर पर बंद हुआ। ये इसका ऑल टाइम क्लोजिंग हाई है। आज बैंकिंग, एनर्जी और ऑटो शेयर्स में ज्यादा तेजी रही। इससे पहले शुक्रवार यानी 12 जुलाई को शेयर बाजार ने अपना ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
3. सोने की कीमत में तेजी, चांदी में गिरावट : 10 ग्राम गोल्ड 72,713 रुपए पर पहुंचा, एक किलो चांदी 91,465 रुपए पर आई
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/07/16/gold-11721024197_1721071000.png)
सोने की कीमतों में सोमवार को मामूली तेजी देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 49 रुपए चढ़कर 72,713 रुपए पर पहुंच गया है। कल इसके दाम 72,664 रुपए प्रति दस ग्राम थे।
हालांकि, चांदी की कीमतों में गिरावट मामूली गिरावट देखने को मिली। एक किलो चांदी 362 रुपए फिसलकर 91,465 रुपए प्रति किलो बिक रही है। इससे पहले चांदी 91,827 रुपए किलो प्रति पर थी। इस साल चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति पर पहुंच गई थी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
4. अडाणी ग्रुप जल्द ही जेपी-सीमेंट का कर सकता है अधिग्रहण : कंपनी के एसेट्स को खरीदने के प्लान पर पहले से ही काम कर रहा है ग्रुप
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/07/16/gautam-adani-all-companies1721052567_1721070921.png)
अडाणी ग्रुप जल्द ही जेपी सीमेंट का अधिग्रहण कर सकता है। जेपी सीमेंट की सालाना कैपेसिटी 90 लाख टन से ज्यादा है। मनीकंट्रोल के सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है। जेपी सीमेंट दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही है। लेंडर्स ने जून की शुरुआत में जेपी सीमेंट के खिलाफ इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (IBC) के तहत प्रोसेस शुरू की थी।
ICICI बैंक की तरफ से याचिका दायर होने के करीब छह साल बाद 3 जून को इलाहाबाद में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की कोर्ट ने जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड को कॉर्पोरेट दिवालियापन के लिए स्वीकार किया था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
5. जोमैटो के CEO दीपिंदर गोयल बिलेनियर बने : कंपनी का मार्केट कैप ₹2 लाख करोड़ के पार, शेयर 3% बढ़कर ₹232 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/07/16/f21aftrwgae0voi1721034811_1721070890.png)
ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो लिमिटेड के शेयर ने सोमवार (15 जुलाई) को ऑल टाइम हाई बनाया। कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 3% से ज्यादा की तेजी के साथ 232 रुपए के हाई पर पहुंचा। इसके साथ ही जोमैटो के फाउंडर और CEO दीपिंदर गोयल की कंपनी में हिस्सेदारी की वैल्यू अब 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा की हो गई है।
कारोबार बंद होने पर भी जोमैटो का शेयर 3.05% की तेजी के साथ 229.25 रुपए पर बंद हुआ। वहीं कारोबार के दौरान कंपनी का मार्केट कैप भी 2 लाख करोड़ रुपए के पार हो गया था। एक दिन पहले कंपनी ने प्लेटफॉर्म फीस में 20% के इजाफे का ऐलान किया था। इस वजह से ही कंपनी के शेयर में यह तेजी देखने को मिल रही है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
6. सोलर पैनल की लागत 4 साल के बिजली बिल जितनी : फिर 21 साल फ्री बिजली मिलेगी, खरीदने से लेकर सर्विस तक 5 जरूरी सवालों के जवाब
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/07/16/comp-21721032656_1721070838.gif)
यार, सोलर पैनल लगवाना है। हां तो लगवा लो। पर समझ नहीं आ रहा है कि किस कंपनी से लगवाऊं। कुछ कंपनियों से 3 Kw के सोलर पैनल का कोटेशन लिया है, पर इनकी कीमतों में अंतर है। सब्सिडी के बाद एवरेज प्राइस ₹1.20 लाख है। देख भाई… मेरे हिसाब से जो कंपनी अच्छी सर्विस दे ना उससे पैनल लगवाना सही रहेगा।
सर्विस यानी, जो कंपनी सरकार की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी की पूरी प्रोसेस में मदद करें, पैनल लगवाते समय और पैनल लगने के बाद कोई परेशानी आने पर उसका समाधान करें और समय-समय पर मेंटेनेंस का भी ध्यान रखें। सोलर पैनल्स की लाइफ 25 साल की होती है, इसलिए आफ्टर सेल्स सर्विस जरूरी है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
7. ऑडी Q5 बोल्ड एडिशन भारत में ₹72.3 लाख में लॉन्च : 6.1 सेकेंड में 0-100 kmph की स्पीड का दावा, BMW X5 से मुकाबला
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/07/16/new-project-131721065361_1721070777.jpg)
ऑडी इंडिया ने सोमवार (15 जुलाई) भारतीय बाजार में ऑडी Q5 बोल्ड एडिशन को लॉन्च कर दिया है। कार की सबसे खास बात ये है कि ये सिर्फ 6.1 सेकेंड में 0 से 100 kmph की स्पीड हासिल कर सकती है। इस स्पेशल एडिशन को कॉस्मेटिक बदलाव के साथ पेश किया है।
लग्जरी कार बनाने वाली जर्मन कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 72.3 लाख रुपए रखी है। ये अपने स्टैंडर्ड मॉडल के टॉप-स्पेक टेक्नोलॉजी ट्रिम से 1.5 लाख रुपए महंगा है। कार के स्पेशल एडिशन की लिमिटेड यूनिट ही भारत में बेची जाएगी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/07/16/duniya-ke-sabse-ameer-1-1_1721070592.jpg)
कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/07/16/1-2_1721070586.jpg)
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/07/16/duniya-ke-sabse-ameer-12-1_1721070576.jpg)
पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/05/11/5171186726317119347641715115024_1715388279.jpg)
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/07/02/1711964566171452435317172024891719795457_1719863704.jpg)