आलिया भट्ट अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपनी बेटी राहा की खूबसूरत झलकियां फैंस के साथ शेयर करती हुई दिखाई देती हैं। अब हाल ही में बीते दिनों एक्ट्रेस ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें रणबीर कपूर अपनी लाडली बेटी राहा कपूर का हाथ थामे इटली की सड़कों पर चलते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये तस्वीर उस दौरान की है जब रणबीर-आलिया अपनी बेटी के साथ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेरेमनी के लिए इटली गए थे। पापा-बेटी की ये क्यूट तस्वीर सामने आते ही इंटरनेट पर छा गई है। हर कोई इस तस्वीर पर प्यार लुटाता हुआ नजर आ रहा है। वहीं कुछ फैंस को रणबीर-राहा की इस तस्वीर को देखने के बाद ऋषि कपूर की याद आ गई है।
फैंस को इस वजह से आई ऋषि कपूर की याद
दरअसल, रणबीर कपूर और राहा की ये तस्वीर देखने के बाद फैंस ने एक पुरानी फोटो शेयर करना शुरू किया, जिसमें रणबीर अपने पापा के साथ यूं ही चलते हुए दिखाई दे रहे हैं। रणबीर की उनके पापा के साथ ये तस्वीर उस दौरान की है, जब ऋषि कपूर बीमार थे। उनका कैंसर का इलाज न्यूयॉर्क से चल रहा था। इस दौरान ऋषि के साथ उनका पूरा परिवार वहीं था। ऐसे में इस दौरान रणबीर कपूर अपने पिता के साथ समय बिताते हुए दिखाई दिए थे, जिसकी झलक नीतू कपूर ने दिखाई थी। रणबीर और ऋषि की ये तस्वीर भी पीछे से ली गई थी। जिसमें रणबीर हरे रंग की ही हूडी पहने दिख रहे हैं , तो वहीं ऋषि ब्लू कलर की जैकेट। इस दौरान ऋषि कपूर ने रणबीर के कंधे पर हाथ रखा था और सड़क पर यूं ही चल रहे थे। अब राहा वाली फोटो में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला है। बेटी का हाथ थामे रणबीर इटली की सड़क पर दिखाई दे रहे हैं। ये फोटो भी पीछे से ली गई है, जिसमें बेटी ने पीले रंग की फ्रॉक पहनी है और पापा रणबीर ने हरे रंग की स्वेटशर्ट और सेफद शॉर्ट्स पहना है। अब फैंस दोनों फोटो को साथ में शेयर कर भावुक होते नजर आ रहे हैं। एक ने इन तस्वीरों पर काॅमेंट करते हुए लिखा है- ‘जीवनचक्र यही है।’ एक ने लिखा, ‘पहले हम पिता से चलना सीखते हैं, फिर हम बुढ़ापे में उनका साथ देते हैं। सर्किल ऑफ लाइफ।’
रणबीर का वर्क फ्रंट
रणबीर के वर्क फ्रंट की बात करे तो एक्टर ‘एनिमल’ में आखिरी बार नजर आए थे। इस फिल्म में उनका किरदार काफी धमाकेदार है। रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी के साथ एक्टर की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिली थी। वहीं अब एक्टर ‘रामायण’ में राम का किरदार निभाएंगे और वो इसी की तैयारी में लगे हुए हैं। डायरेक्टर नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में रणबीर कपूर और साई पल्लवी लीड रोल में हैं। इसके अलावा रणबीर कपूर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल के सीक्वल ‘एनिमल पार्क’ में डबल रोल में दिखाई देंगे। वह अबरार के छोटे भाई अजीज और रणविजय की भूमिका में नजर आएंगे।