• Whatsapp
  • Phone
  • Bareilly News
  • Bareilly Business
  • Register
  • Login
  • Add Post
ADVERTISEMENT
Home बरेली न्यूज़

जब मोना सिंह ने ठुकरा दिया करण ओबेरॉय का मैरिज प्रपोजल, एक्टर ने सालों बाद सच से उठाया पर्दा, बोले- ‘तब वो…’

bareillyonline.com by bareillyonline.com
13 June 2024
in बरेली न्यूज़
4 0
0
जब मोना सिंह ने ठुकरा दिया करण ओबेरॉय का मैरिज प्रपोजल, एक्टर ने सालों बाद सच से उठाया पर्दा, बोले- ‘तब वो…’
6
SHARES
35
VIEWS
WhatsappFacebookTwitterThreads

[ad_1]

mona singh- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
मोना सिंह, करण ओबेरॉय।

अपना शहर Bareilly Online

बरेली में सेटेलाइट फ्लाईओवर का निर्माण: पीलीभीत बाइपास पर जाम से मिलेगी राहत

बिजली केबिल जोड़ने से मना करने पर नवाबगंज में लोगों ने बिजलीघर में ताला जड़कर हंगामा किया।

बरेली में आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नाथ परंपरा पर एक भव्य डॉक्यूमेंट्री बनाने की योजना है।

‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली मोना सिंह इन दिनों अपनी फिल्म ‘मुंज्या’ को लेकर सुर्खियों में हैं। ये लो बजट हॉरर कॉमेडी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। मोना सिंह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा ही प्राइवेट रही हैं। जब उन्होंने श्याम राजगोपालन से शादी की तब भी शादी के बाद ही उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस को इसकी जानकारी दी। करियर के शुरुआती दिनों में मोना का नाम एक्टर करण ओबेरॉय से भी जुड़ा था। दोनों की पहली मुलाकात 2006 में पॉपुलर सीरियल ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ के सेट पर हुई थी। कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए। दोनों ने अपने ब्रेकअप के बारे में बात ना करने का फैसला लिया। हालांकि, अब करण ओबेरॉय ने मोना सिंह के साथ अपने ब्रेकअप के बारे में खुलकर बात की है।

करण ओबेरॉय ने मोना सिंह संग लव स्टोरी पर की बात

करण ओबेरॉय ने सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में बताया कि वह मोना सिंह से शादी करना चाहते थे, इसके बाद भी अभिनेत्री ने ये रिश्ता खत्म कर दिया। मोना के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए करण ने कहा- ‘हमारे रोमांस की शुरुआत जस्सी जैसी कोई नहीं के सेट से हुई। जब आप किसी के साथ बहुत ज्यादा समय बिताते हैं तो उसके प्रति लगाव पैदा हो जाना बहुत  ही स्वाभाविक है। वह एक शानदार एक्ट्रेस हैं। वो बहुत ही चिल्ड आउट और शांत स्वभाव की थी, जो मुझे उनकी तरफ आकर्षित करता था। मुझे लगता है कि उसके लिए मेरे अंदर प्यार की फीलिंग पैदा होना बहुत ही स्वाभाविक था।’

करण को मोना से क्यों हुआ प्यार?

करण मोना के बारे में बात करते हुए आगे कहते हैं- ‘वह खुलकर हंसती हैं और मुझे उसके इसी रूप से प्यार हो गया। वह एक इंसान के तौर पर बहुत ही बिंदास हैं। जब तक यह चला तब तक यह बहुत ही सुंदर था। ऐसी कई परिस्थितियां और मजबूरियां होती हैं जिसके चलते आप अलग-अलग रास्ते अपना लेते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आपके मन में किसी के लिए कोई गलत भावना हो।’

जब मोना ने ठुकरा दिया शादी का प्रपोजल

जब करण से पूछा गया कि जब उन्होंने मोना सिंह के सामना शादी का प्रपोजल रखा तो उन्होंने इसे ठुकरा दिया, तो जवाब में करण ने कहा- ‘यह बहुत ही सीधी बात है। ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ एक शानदार शो था और वह उस समय पर नेशनल आइकॉन बन चुकी थीं। वह अपने करियर में आगे बढ़ रही थीं। उस समय जब उन्होंने शादी से इनकार किया, मुझे यह समझ नहीं आया, लेकिन अब मैं समझ सकता हूं। हमें तभी दुख तब होता है जब हम किसी से चाहते हैं कि वह हमारे जैसे बनें। जब आप किसी से कुछ भी उम्मीद नहीं करते हैं, तो आप उन्हें आंकेंगे नहीं और आप दोनों खुश रहेंगे। जब आप यंग होते हैं तो आप इन सब बातों को नहीं समझते हैं और आप इसे रिजेक्शन के रूप में लेते हैं। वह अपने करियर पर ध्यान देना चाहती थीं और इसमें कुछ भी गलत नहीं है।’

ब्रेकअप के बाद मोना से कभी नहीं मिले करण

करण ने ये भी बताया कि ब्रेकअप के बाद उन्होंने इससे कैसे डील किया। करण कहते हैं- ‘पहले 4-5 महीनों में आपको खुद से नफरत सी होने लगती है और यह प्रोफेशनल और पर्सनल रिजेक्शन दोनों के लिए सच है। फिर आप अपने आप को समेटते हैं, यही आपको करना है। दर्द आपके दिमाग के किनारे चुभता है और आप आगे बढ़कर अपना ध्यान भटकाने लगते हैं। मोना से ब्रेकअप के बाद मैंने लिखना शुरू कर दिया।’ इसी के साथ करण ने ये भी साफ किया कि ब्रेकअप के बाद वह मोना सिंह से कभी नहीं मिले।

Latest Bollywood News



[ad_2]

Source link

Categories

  • बरेली न्यूज़
  • बरेली बिज़नेस
  • बरेली ब्लॉग
edit post

बरेली में सेटेलाइट फ्लाईओवर का निर्माण: पीलीभीत बाइपास पर जाम से मिलेगी राहत

8 August 2025
edit post

बिजली केबिल जोड़ने से मना करने पर नवाबगंज में लोगों ने बिजलीघर में ताला जड़कर हंगामा किया।

8 August 2025
edit post

बरेली में आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नाथ परंपरा पर एक भव्य डॉक्यूमेंट्री बनाने की योजना है।

8 August 2025

UPLOAD

LOGIN

REGISTER

HELPLINE

No Result
View All Result
  • बरेली न्यूज़
  • बरेली ब्लॉग
  • बरेली बिज़नेस
  • Contact

© 2025 Bareilly Online bareillyonline.