What Is The Connection Between Diabetes And Sweating In Hindi: डायबिटीज होने का मतलब है कि ब्लड शुगर का स्तर सामान्य से ज्यादा होना। डायबिटीज होने पर कई तरह की शारीरिक समस्याएं होने लगती हैं। जैसे डायबिटीज के मरीजों को रात के समय बार-बार पेशाब की अर्ज होती है, बहुत ज्यादा प्यास लगती है, बिना किसी कोशिश के वजन कम होने लगता है, नजर धुंधली हो जाती है, हाथ या पैरों में सुन्नपन या झनझनाहट होने गलती है। इसके अलावा, स्किन ड्राईनेस और अक्सर थकान महसूस करना भी डायबिटीज का ही लक्षण है। आपने यह सुना होगा कि डायबिटीज के मरीजों को बहुत ज्यादा पसीना आता है। सवाल है, क्या वाकई ऐसा होता है? इस लेख में जानते हैं कि आखिर डायबिटीज और पसीने आने के बीच क्या संबंध है?
क्या डायबिटीज के रोगियों को ज्यादा पसीना आता है?- Can Diabetes Cause Excessive Sweating
डायबिटीज के रोगियों में पसीना आने की शिकायत रहती है। असल में, डायबिटीज के कारण कुछ लोगों को बहुत ज्यादा पसीना आता है, तो कुछ लोगों को बहुत कम पसीना आता है। कभी-कभी बिना वजह भी पसीना आता है। अक्सर डायबिटीज के मरीजों को ऐसा क्यों हो रहा है, यह समझ नहीं आता है। इसके पीछे कई कारण होते हैं। असल में, डायबिटीज के मरीजों के शरीर के लिए टेंप्रेचर को मेंटेन करना मुश्किल होता है। आपको बता दें कि जब शरीर ज्यादा गर्म होता है, तो पसीना आने लगता है। पसीना प्राकृतिक रूप से शरीर को ठंडा करने का काम करता है। लेकिन, डायबिटीज के मरीजों के लिए ऐसा करना मुश्किल होता है। क्यांकि बॉडी टेंप्रेचर फिक्स नहीं होता है। इससे यह स्पष्ट होता है कि डायबिटीज के मरीज को अपने शुगर लेवल के स्तर को मैनेज करने की जरूरत है। अमेरिकन डायबिटीज एसोसिएशन की मानें, तो डायबिटीज के लोगों में असामान्य पसीना आने का मुख्य कारण है, लो ब्लड शुगर लेवल और डायबिटीज के कारण नर्व्स का डैमेज होना। जब शरीर का ब्लड शुगर का लेवल कम होता है, तो बॉडी अपने फाइट ओर फ्लाइट मोड में आ जाता है। ऐसी कंडीशन में हार्मोन रिलीज होने लगता है, जिससे पसीना बढ़ जाता है। वहीं, जब ब्लड शुगर का स्तर बहुत ज्यादा होता है, तो नर्व फंक्शन बाधित हो सकती हैं। इसे डायबिटीज न्यूरोपैथी के रूप में जाना जाता है। माना जाता है कि डायबिटीज के लगभग आधे मरीज किसी न किसी प्रकार के नर्व डैमेज या न्यूरोपैथी का शिकार होते हैं। ऐसे में स्वेट ग्लैंड की नर्व्स भी क्षतिग्रस्त हो सकती हैं, जिससे ग्लैंड्स तक गलत मैसेज पहुंचता है। नतीजतन, पसीना ज्यादा या कम आने लगता है।
इसे भी पढ़ें: इन 4 बीमारियों की वजह से आ सकता है ज्यादा पसीना, न करें अनदेखा
डायबिटीज के मरीज पसीने से छुटकारा पाने के लिए क्या करें- Ways To Manage Sweating Issues Due To Diabetes In Hindi
गर्मियों का मौसम है। इन दिनों किसी भी सामान्य व्यक्ति को ज्यादा पसीना आ सकता है। वहीं, डायबिटीज के मरीजों में समस्या बढ़ सकती है। डायबिटीज के मरीज पसीने से छुटकारा पाने के लिए यहां दिए गए टिप्स फॉलो करें-
- पर्सनल हाईजीन मेंटेन करें। हमेशा खुद को साफ-सुथरा रखें
- गर्मियों में सूती कपड़े पहनें। ऐसी ड्रेसेज न पहनें, जिससे पसीना ज्यादा आता हो।
- रोजाना कपड़े बदलें। एक ही कपड़े को रोजाना रिपीट न करें। इससे पसीने आने का रिस्क बढ़ जाता है।
- रोजाना एक ही जूते कैरी न करें। ध्यान रखें कि अगर आपको पसीना बहुत ज्यादा आता है, तो इससे पैरों में इंफेक्शन हो सकता है। इससे बचने के लिए रोजाना जूते बदलें।
All Image Credit: Freepik
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।