स्मार्टफोन और इंटरनेट ने हमारी जीवन को कई तरह की सुविधाएं दी हैं। हालांकि ऐसा नहीं है कि इनसे हमें सिर्फ आराम ही पहुंचा है। इंटरनेट ने कई तरह की परेशानी को भी जन्म दिया है। इंटरनेट से जो सबसे बड़ा खतरा है वह ऑनलाइन स्कैम और फ्रॉड को लेकर है। पिछले कुछ में साइबर फ्रॉड के मामले में काफी बढ़ोतरी हुई है। ऑनलाइन स्कैम के चलते ही मेटा ने हाल ही में करीब 20 लाख से ज्यादा सोशल मीडिया अकाउंट्स को बैन कर दया था। इन अकाउंट्स को ‘Pig Butchering’नाम के स्कैम के चलते बैन किए गए।
‘Pig Butchering’ ने बढ़ाई मुसीबत
‘Pig Butchering’ स्कैम आज के समय में एक आम स्कैम बन चुका है। लोगों को ठगने वाले इस स्कैम पर रोक लगाने के लिए मार्क जुकरबर्ग ने 20 लाख से ज्यादा सोशल मीडिया अकाउंट को बैन करने का फैसला लिया। इस स्कैम में स्कैमर्स और साइबर क्रिमिनल्स लोगों को दोस्ती के झांसे में फंसाते हैं और फिर उन्हें झूठी योजनाओं में पैसा लगाने के लिए उकसाते हैं।
‘Pig Butchering’ स्कैम में स्कैमर्स लोगों को अक्सर उन योजनाओं में पैसा लगाने के लिए कहते हैं जो क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी होती हैं। स्कैमर्स पहले ऑनलाइन दोस्ती करते हैं और फिर आपसी बातचीत करके भरोसा जीतते हैं। स्कैमर्स लोगों से धीरे धीरे पैसा निकलवाने लगते हैं। वे उन्हें झूठी स्कीम पर बड़ा फायदा होने का लालच देते हैं और फिर पैसा लगाने के लिए कहते हैं। जैसे ही लोग पैसा निवेश करते हैं क्रिमिनल्स सारा पैसा ठग कर गायब हो जाते हैं।
लालच में फंसाकर होती है ठगी
आपको बता दें कि ‘Pig Butchering’ स्कैम में स्कैमर्स ज्यादातर लोगों को सोशल मीडिया, डेटिंग ऐप्स या फिर टेक्स मैसेज के जरिए लोगों को कॉन्टैक्ट करके ठगी का शिकार बनाते हैं। इस तरह के स्कैम ज्यादातर बड़े गिरोह की तरफ से चलाए जाते हैं। ये स्कैम इस समय कंबोडिया, लाओस, म्यांमार जैसे कई सारे एशियाई देशों में चल रहे हैं। स्कैमर्स लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने का लालच भी देते हैं।
2023 की एक रिपोर्ट की मानें तो ‘Pig Butchering’ स्कैम गिरोह के चक्कर में करीब 3 लाख लोग फंस चुके हैं जबकि स्कैम से जुड़ा गिरोह हर साल करीब 43 अरब डालर की चोरी करते हैं। मेटा पिछले दो साल से इस तरह के ऑनलाइन स्कैम की जांच कर रहा है। इस स्कैम से जुड़े लाखों अकाउंट्स को मेटा ने बैन कर दिया है। अगर आप स्कैम और फ्रॉड से बचना चाहते हैं तो आपको सोशल मीडिया पर आने वाले अजनबियों के मैसेज या फिर ऑफर्स के लालच में आने से बचना
यह भी पढ़ें- iPhone 14 128GB की एक झटके में गिरी कीमत, Flipkart में धड़ाम हुए दाम