What is B 21 Raider America made a bomber that looks like UFO

[ad_1]

जैसे-जैसे तकनीक डेवलप हो रही है, दुनियाभर के देश अपनी सैन्‍य क्षमताओं को नेक्‍स्‍ट लेवल पर ले जाने में जुटे हैं। अमेरिका ऐसे फाइटर एयरक्राफ्ट डेवलप कर रहा है, जो UFO (अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्‍जेक्‍ट्स) जैसे नजर आते हैं। इनमें B-21 Raider (बी-21 राइडर) सबसे खास है। यह एक बमवर्षक विमान (bomber) है, जिसे कई टेस्‍ट फ्लाइट्स से गुजरा जा चुका है। अब अमेरिकी एयरफोर्स ने उसकी नई फोटोज दिखाई हैं, जिनमें यूएफओ जैसा दिखने वाला विमान आकाश में उड़ रहा है।  

मिलिट्रीडॉटकॉम के अनुसार, अमेरिकी ऑफ‍िसर्स का लक्ष्‍य है कि अगले कुछ साल में इस बमवर्षक विमान को सर्विस में ले आया जाए। B-21 Raider की नई तस्‍वीरें पिछले हफ्ते शेयर की गईं। इसमें बॉम्‍बर को कैलिफोर्निया के एडवर्ड्स एयर फोर्स बेस के ऊपर उड़ते हुए देखा जा सकता है। दिसंबर 2022 में इस विमान को दुनिया के सामने लाया गया था। 

B-21 Raider के फीचर्स और स्‍पेक्‍स अभी सार्वजनिक नहीं हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह ऐसा विमान है जो ज्‍यादा डिजिटल होगा। जिन अधिकारियों ने इसे उड़ाया है, उन्‍हें इसके बारे में ज्‍यादा डिटेल में बताया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी अधिकारियों को उम्‍मीद है कि यह प्रोजेक्‍ट सही टाइमलाइन पर चल रहा है और तय समय में B-21 Raider को सर्विस में शामिल कर दिया जाएगा। 

नए B-21 Raider को अमेरिकी वायुसेना में B-1B Lancer और B-2 Spirit बॉम्‍बर की जगह फ‍िट किया जाएगा। अमेरिका के मौजूदा बॉम्‍बर विमान लगातार समस्‍याओं का सामना कर रहे हैं।  
 

रिटायर्ड बॉम्‍बर को वापस लाना पड़ा था! 

रिपोर्ट के अनुसार, इस साल की शुरुआत में अमेरिका को एक रिटायर्ड Lancer बॉम्‍बर विमान को वापस सर्विस में लाना पड़ा था, क्‍योंकि दूसरा B-1 बॉम्‍बर रखरखाव के दौरान आग लगने से जल गया और उसकी मरम्‍मत के लिए 15 मिलियन डॉलर की जरूरत थी। अधिकारियों ने पाया कि क्षतिग्रस्‍त हो चुके बॉम्‍बर के मुकाबले रिटायर्ड बॉम्‍बर को सर्विस में लेना ज्‍यादा किफायती था।  
 

[ad_2]

Source link

Exit mobile version