ये 5 अजीब आदतें बढ़ा सकती हैं कमर की चर्बी, आज ही छोड़ें | weird habits that might be expanding waist size in hindi


Weird Habits That Might Be Expanding Waist Size In Hindi: आज की तारीख में मोटापा बहुत बड़ी समस्या बन चुका है। हर व्यक्ति अपने बढ़ते वजन से परेशान है। मोटापा यानी कई तरह की बीमारियों को न्योता देना। मोटापे के कारण डायबिटीज, थायराइड जैसी कई मेडिकल कंडीशन जन्म लेने लगती हैं। कुछ लोग मोटापे से निपटने के लिए कई तरह की तरकीबे अपनाते हैं, जैसे रेगुलर एक्सरसाइज करते हैं, डाइट प्लान फॉलो करते हैं और विशेष किस्म की लाइफस्टाइल पर स्टिक रहते हैं। इतनी मेहतन करने के बावजूद, कुछ लोगों के लिए वजन कम करना, खासकर कमर की चर्बी कम करना मुश्किल हो जाता है। सवाल है, ऐसा क्यों होता है? इसके पीछे सिर्फ खराब खानपान की आदतें या बुरी लाइफस्टाइल ही नहीं है। कई बार आपकी कुछ बुरी अजीब आदतें भी कमर की चर्बी को बढ़ाने में (Waistline Badhne Ke Karan) अहम भूमिका निभाते हैं। आइए, जानते हैं कौन-सी हैं वो बुरी आदतें, जो कमर की चर्बी बढ़ाने के लिए जिम्मेदार हो सकती हैं।

ट्रैवल करना

शायद आपको यह बात हैरान करे की ट्रैवलिंग के कारण भ आपका वजन बढ़ सकता है। असल में, ट्रैवल करने के दौरान लोग अक्सर बस, मेट्रो या ट्रेन में बैठे रहते हैं। इस दौरान किसी तरह की एक्टिविटी नहीं होती है। अगर आप अक्सर ऐसे सफर में रहते हैं, जहां आपको घंटों बस या मेट्रो में बैठे-बैठे गुजारना पड़ता है, तो इससे मोटापा बढ़ सकता है। इसलिए, कोशिश करें कि अपनी इस आदत में कुछ सुधार करें। ट्रैवल के दौरान घंटों बैठने के बजाय, बस या मेट्रो के अंदर ही चहल-कदमी करें।

इसे भी पढ़ें: कमर की चर्बी कम करने के लिए रोज करें ये 5 एक्सरसाइज, मिलेगा फायदा

तनाव में रहना

मोटापे का एक मुख्य कारण तनाव भी होता है। वैसे तो तनाव लेना किसी की आदत नहीं होती है। लेकिन, विशेषज्ञों का मानना है कि कुछ लोग बहुत ज्यादा ओवर थिंकिंग करते हैं। यह उनकी आदत बन जाती है। इस तरह की कंडीशन में लोगों के मन में तनाव बढ़ जाता है, जो उनमें मोटापा बढ़ा देता है। दरअसल, तनाव लेने के कारण ब्लड शुगर का स्तर बढ़ जाता है, जिससे इंसुलिन लेवल प्रभावित होने लगता है। ऐसी कंडीशन में लोगों को कुछ न कुछ खाने की क्रेविंग होने लगती है, जो कि कमर की चर्बी बढ़ाने का कारण बनती हैं।

इसे भी पढ़ें: पेट और कमर की चर्बी को कम करने के लिए अपनाएं ये 5 उपाय

बिंज वॉचिंग करना

आजकल एंटरटेनमेंट का एक बहुत बड़ा जरिया फोन हो गया है। लोगों के फोन में कई तरह के सोशल प्लैटफॉर्म्स डाउनलोड हैं। इन सभी प्लैटफॉर्म्स में मनचाही वीडियोज, एपिसोड, वेबसीरीज सब देखने को मिलती हैं। लोग आजकल फोन या टीवी में घंटों बिंज वॉचिंग करते हैं। इसके लिए, एक ही जगह पर बैठे रहते हैं। जाहिर है, एक ही जगह बैठे रहना और किसी तरह की फिजिकल एक्टिविटी न करना। यह सारी चीजें कमर की चर्बी को बढ़ावा देती हैं।

इसे भी पढ़ें: पेट में चर्बी जमा होने का कारण बनती हैं ये 5 गलत आदतें, मोटापे से छुटकारा चाहिए तो बदलें इन्हें

डाइट सोडा पीना

कुछ लोगों को सोडा पीना बहुत पसंद होता है। लेकिन, इस तरह की चीजों में काफी ज्यादा मात्रा में शुगर होता है। शुगर युक्त कोई भी ड्रिंक या खाद्य पदार्थ मोटापे को बढ़ाने के लिए जिम्मेदार होती हैं। इससे कमर की चर्बी को भी कम करने में मुश्किल आती है। दरअसल, सोडा में सिर्फ शुगर नहीं होती हैं, बल्कि आर्टिफिशियल शुगर का उपयोग भी किया जाता है। अगर आप कमर की चर्बी को कम करना चाहते हैं, तो बेहतर है डाइट से सोडा को निकाल बाहर करें।

अच्छी नींद न लेना

आजकल रात को जगना और दिन को सोना। ज्यादातर कामकाजी लोगों का यही वर्क कल्चर हो गया है। जबकि, इस तरह की लाइफस्टाइल को अपनाना बिल्कुल सही नहीं है। ध्यान रखें कि जो लोग रात को जगते हैं, वे अक्सर रात को मंचिंग या स्नैकिंग करने लगते हैं। खासकर, चिप्स या फ्राइज एंज्वॉय करते हैं। इससे नींद भी बाधित होती है। जब आप अच्छी नींद नहीं लेते हैं, तो हार्मोन में भी बदलाव होने लगते हैं। ये सभी कारक कमर की चर्बी को बढ़ाने के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं।

All Image Credit: Freepik

Read Next

डाइटिंग के दौरान महसूस होती है कमजोरी और थकान? जानें इसके कारण

Disclaimer

इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।



Source link

Exit mobile version