Pericardial Effusion in Hindi: हार्ट शरीर का सबसे जरूरी अंग है। दिल की धड़कन बंद होने पर व्यक्ति की मौत हो जाती है। हार्ट को हेल्दी रखने के लिए डाइट, लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए। हार्ट में पानी भरना एक गंभीर समस्या है और इस समस्या में सही समय पर इलाज न मिलने के कारण मरीज की मौत भी हो सकती है। हार्ट में पानी भरने को मेडिकल टर्म में पेरिकार्डियल इफ्यूजन (Pericardial Effusion) कहते हैं। इस स्थिति में दिखने वाले लक्षणों को अक्सर लोग पहचान नहीं पाते हैं। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं, हार्ट में पानी भरने या पेरिकार्डियल इफ्यूजन के शुरुआती लक्षण, कारण और बचाव के बारे में।
पेरिकार्डियल इफ्यूजन क्या है?- What is Pericardial Effusion in Hindi
पेरिकार्डियल इफ्यूजन या हार्ट में पानी भरने की समस्या एक गंभीर स्थिति है। इस समस्या में हार्ट के आसपास की जगहों पर लिक्विड जमा हो जाता है। लखनऊ स्थित कपूर हार्ट सेंटर के मशहूर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ केके कपूर कहते हैं, “हार्ट में पानी भरने के कई कारण हो सकते हैं। यह समस्या इन्फेक्शन, इंजरी और बीमारियों के कारण हो सकती है। इसके लक्षणों को सही समय पर पहचानकर उचित इलाज जरूर लेना चाहिए।”
इसे भी पढ़ें: क्या शरीर में खून की कमी से हार्ट की बीमारी हो सकती है? डॉक्टर से जानें इनमें कनेक्शन
पेरिकार्डियल इफ्यूजन के लक्षण- Pericardial Effusion Symptoms in Hindi
हार्ट के आसपास पानी जमा होने के कारण इस पर दबाव बढ़ जाता है। इसकी वजह से हार्ट को ब्लड पंप करने में भी दिक्कत होती है। हार्ट में पानी जमा होने के कारण ब्लड सर्कुलेशन भी प्रभावित होता है। हार्ट में पानी भरने के कुछ प्रमुख लक्षण इस तरह से हैं-
- हार्ट या सीने में गंभीर दर्द
- सांस लेने में परेशानी
- सीने में भारीपन और दबाव
- दिल की धड़कन बढ़ना
- सिरदर्द और चक्कर आना
- चक्कर और बेहोशी
- खाना खाने में दिक्कत
- एंग्जायटी और भ्रम होना
पेरिकार्डियल इफ्यूजन के कारण- Pericardial Effusion Causes in Hindi
पेरिकार्डियल इफ्यूजन की समस्या इन्फेक्शन, हार्ट इंजरी, हार्ट से जुड़ी बीमारी और खानपान व लाइफस्टाइल से जुड़ी गड़बड़ी के कारण हो सकती है। पेरिकार्डियल इफ्यूजन या हार्ट में पानी भरने की समस्या के कुछ मुख्य कारण इस तरह से हैं-
- वायरल, बैक्टीरियल और प्रोटोजोअल इन्फेक्शन
- कैंसर और ट्यूमर की वजह से
- थायराइड और ऑटोइम्यून डिजीज के कारण
- हार्ट इंजरी या सर्जरी में गलती की वजह से
- हॉर्मोनल गड़बड़ी
पेरिकार्डियल इफ्यूजन से बचाव- Tips To Prevent Pericardial Effusion in Hindi
पेरिकार्डियल इफ्यूजन या हार्ट में पानी भरने की समस्या से बचाव के लिए इन चीजों का ध्यान रखें-
1. नियमित चेकअप: इस समस्या से बचने के लिए समय-समय पर डॉक्टर की सलाह लेकर जांच जरूर करानी चाहिए।
2. हेल्दी डाइट और लाइफस्टाइल: हेल्दी डाइट और लाइफस्टाइल अपनाने से आप इस गंभीर समस्या का शिकार होने से बच सकते हैं।
3. स्ट्रेस कम करें: हार्ट को हेल्दी रखने और इससे जुड़ी बीमारियों से बचाव के लिए स्ट्रेस कम करना चाहिए।
4. सही समय पर इलाज: पेरिकार्डियल इफ्यूजन या हार्ट में पानी भरने के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लेकर इलाज लेना चाहिए।
पेरिकार्डियल इफ्यूजन एक गंभीर स्थिति है, इसके लक्षणों को नजरअंदाज करने से मरीज की स्थिति गंभीर हो सकती है। लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लेकर जांच करानी चाहिए। जांच के बाद उचित इलाज और सावधानियों का ध्यान रखने से आप इस गंभीर स्थिति का शिकार होने से बच सकते हैं।
(Image Courtesy: freepik.com)