मई माह में कई महापुरुषों की जयंती भी मनाई जाती है। वहीं, मई के दूसरे सप्ताह में कई अन्य व्रत और प्रमुख त्योहार भी मनाए जाते हैं।
By Ekta Sharma
Publish Date: Sun, 05 May 2024 05:58:22 PM (IST)
Updated Date: Sun, 05 May 2024 05:58:22 PM (IST)
HighLights
- मई में कई प्रमुख व्रत-त्योहार मनाए जाने वाले हैं।
- मासिक शिवरात्रि 6 मई को मनाई जाने वाली है।
- 7 मई को रवीन्द्रनाथ टैगोर जयंती मनाई जाती है।
धर्म डेस्क, इंदौर। Weekly Vrat Tyohar 06 May To 12 May 2024: मई का महीना शुरू हो चुका है। इस माह में कई बड़े व्रत और पर्व मनाए जाएंगे। इनमें अक्षय तृतीया, गंगा सप्तमी, बगलामुखी जयंती, सीता नवमी, मोहिनी एकादशी आदि शामिल हैं। ये सभी त्योहार महत्वपूर्ण हैं। इसके अलावा मई माह में कई महापुरुषों की जयंती भी मनाई जाती है। वहीं, मई के दूसरे सप्ताह में कई अन्य व्रत और प्रमुख त्योहार भी मनाए जाते हैं। आइए, जानते हैं इस सप्ताह पड़ने वाले सभी व्रत और त्योहारों की लिस्ट।
मई के दूसरे सप्ताह में पड़ने वाले व्रत-त्योहार
- मासिक शिवरात्रि 6 मई को मनाई जाने वाली है। यह त्योहार हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। शिवरात्रि के दिन भगवान शिव के साथ माता पार्वती की पूजा की जाती है।
डिसक्लेमर
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’