भगवान गणेश की कृपा पाना चाहते हैं, तो विकट संकष्टी चतुर्थी पर पूजा के दौरान इन चमत्कारी मंत्रों का जाप जरूर करें।
By Ekta Sharma
Publish Date: Sun, 21 Apr 2024 02:24 PM (IST)
Updated Date: Sun, 21 Apr 2024 02:24 PM (IST)
HighLights
- इस दिन बप्पा के निमित्त व्रत भी रखा जाता है।
- इस खास मौके पर भगवान गणेश की पूजा की जाती है।
- गणपति बप्पा की पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होती है।
धर्म डेस्क, इंदौर। Vikata Sankashti Chaturthi 2024: हर साल वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को विकट संकष्टी चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है। इस बार 27 अप्रैल को विकट संकष्टी चतुर्थी पड़ रही है। इस खास मौके पर भगवान गणेश की पूजा की जाती है। इसके साथ बप्पा के निमित्त व्रत भी रखा जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, गणपति बप्पा की पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होती है। भगवान गणेश की कृपा पाना चाहते हैं, तो विकट संकष्टी चतुर्थी पर पूजा के दौरान इन चमत्कारी मंत्रों का जाप जरूर करें। यह बहुत लाभकारी होता है।
विकट संकष्टी चतुर्थी शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 27 अप्रैल को सुबह 8 बजकर 17 मिनट पर शुरू होगी। यह 28 अप्रैल को सुबह 8 बजकर 21 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में विकट संकष्टी चतुर्थी का पर्व 27 अप्रैल को मनाया जाएगा।
गणेश गायत्री मंत्र
ॐ एकदंताय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात् ॥
ॐ महाकर्णाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात् ॥
ॐ गजाननाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात् ॥
शुभ लाभ गणेश मंत्र
ॐ श्रीं गं सौभाग्य गणपतये वर्वर्द सर्वजन्म में वषमान्य नम:।।
सिद्धि प्राप्ति हेतु मंत्र
श्री वक्रतुण्ड महाकाय सूर्य कोटी समप्रभा निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्व-कार्येशु सर्वदा ॥
धन लाभ हेतु मंत्र
ॐ श्रीं गं सौभ्याय गणपतये वर वरद सर्वजनं में वशमानय स्वाहा।
गणेश मंत्र
ऊँ वक्रतुण्ड महाकाय सूर्य कोटि समप्रभ ।
निर्विघ्नं कुरू मे देव, सर्व कार्येषु सर्वदा ॥
संकट नाशक मंत्र
गणपतिर्विघ्नराजो लम्बतुण्डो गजाननः ।
द्वैमातुरश्च हेरम्ब एकदन्तो गणाधिपः ॥
विनायकश्चारुकर्णः पशुपालो भवात्मजः ।
द्वादशैतानि नामानि प्रातरुत्थाय यः पठेत् ॥
विश्वं तस्य भवेद्वश्यं न च विघ्नं भवेत् क्वचित् ।
नौकरी प्राप्ति हेतु मंत्र
ॐ श्रीं गं सौभ्याय गणपतये वर वरद सर्वजनं में वशमानय स्वाहा।
डिसक्लेमर
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’