साढ़े साती से मुक्ति पाने के लिए स्नान, ध्यान के बाद गंगाजल में काले तिल मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें।
By Sandeep Chourey
Publish Date: Tue, 28 May 2024 02:49:52 PM (IST)
Updated Date: Tue, 28 May 2024 02:52:59 PM (IST)
HighLights
- इस साल शनि जयंती 06 जून को मनाई जाएगी।
- इस दिन न्याय के देवता शनिदेव की विशेष पूजा अर्चना की जाती है।
- शनिदेव का पूजन करने से साधक के जीवन में व्याप्त सभी प्रकार के दुख और संकट दूर हो जाते हैं।
धर्म डेस्क, इंदौर। हर साल ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि को शनि जयंती मनाई जाती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल शनि जयंती 06 जून को मनाई जाएगी। इस दिन न्याय के देवता शनिदेव की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। पौराणिक मान्यता है कि शनिदेव का पूजन करने से साधक के जीवन में व्याप्त सभी प्रकार के दुख और संकट दूर हो जाते हैं। शनिदेव प्रसन्न होते हैं तो रंक को भी राजा बना देते हैं।
इन राशि वालों पर शनि की साढ़े साती
पंडित हर्षित मोहन शर्मा के मुताबिक, फिलहाल मकर, कुंभ और मीन राशि के जातक साढ़े साती से प्रभावित हैं। ऐसे में इन सभी राशि वालों को शनि जयंती पर कुछ विशेष उपाय करना चाहिए, जिससे शनि की साढ़े साती को कम किया जा सकता है।
साढ़े साती के उपाय
- साढ़े साती से मुक्ति पाने के लिए स्नान, ध्यान के बाद गंगाजल में काले तिल मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें।
- शनि जयंती पर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा भी करना चाहिए। भगवान श्रीकृष्ण को मोर पंख और बांसुरी अर्पित करें। ऐसा करने से साढ़े साती का प्रभाव कम होता है।
- शनि जयंती पर महाबली हनुमान को भी चोला चढ़ाना चाहिए और 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।
- शनि जयंती पर दान करने का विशेष महत्व है। इस दिन चमड़े के चप्पल, जूते, काले छाते, कंबल, उड़द की दाल, नमक जैसी चीजों का दान करना चाहिए।
डिसक्लेमर
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’