शहर के छोला विश्राम घाट परिसर में मुक्तेश्वर महाकाल मंदिर में बाबा मुक्तेश्वर महाकाल का सहस्त्रधारा अभिषेक किया जाएगा। फुहारों से सहस्त्रधारा अभिषेक होगा। शिव श्रृंगार उत्सव समिति के अध्यक्ष पंडित गोपालकृष्ण पुरोहित के सानिध्य में धार्मिक अनष्ठान होंगे।
By Brajendra verma
Publish Date: Mon, 05 Aug 2024 10:57:58 AM (IST)
Updated Date: Mon, 05 Aug 2024 10:57:58 AM (IST)
HighLights
- शहर से नर्मदापुरम गए कावड़िए
- -मां नर्मदा नदी का जल लेकर लौटे,
- आज मंदिरों में शिवजी को करेंगे अर्पित
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। इनदिनों सावन माह में शहरवासी भगवान शिवजी की भक्ति में लीन हैं। शिवालय हर-हर महादेव के गूंज रहे हैं। मंदिरों में भक्तों का तांता लग रहा है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिवजी को बेलपत्र, पुष्प व जल अर्पित कर रहे हैं। शहर से नर्मदापुरम मां नर्मदा नदी जल लेने के लिए गए कावड़िएं लौट आए हैं। रविवार को शहर में आधा दर्जन कावड़ यात्राएं निकलीं। भगवान रंग के वस्त्र धारण किए हुए कावड़ियों का जगह-जगह स्वागत किया गया। ईश्वर नगर, गोविंदपुरा सहित अन्य स्थानों पर शिव भक्त कावड़ कंधों पर लेकर जाते हुए दिखे।
प्रांतीय राजपूत समाज ने निकाली यात्रा
सावन की तीसरे सोमवार को शिवजी पर मां नर्मदा नदी का जल अर्पित करने के लिए नर्मदापुरम से जल लेकर कावड़िए लौटे। कावड़ यात्रा प्रांतीय राजपूत समाज के द्वारा निकाली गई। प्राचीन मंदिर शिव महाकाल मंदिर ईश्वर नगर गुलमोहर में अभिषेक किया जाएगा। कावड़ यात्रा डीजे-बैंड बाजे के साथ से बरखेड़ा अब्दुल्लागंज मंडीदीप में होते हुए ईश्वर नगर गुलमोहर के महाकाल मंदिर पहुंची। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
भगवान श्री पशुपतिनाथ का होगा अभिषेक
नेपाली समाज द्वारा निकाली जा रही कांवड यात्रा निकाली जा रही है। सोमवार को मां नर्मदा के जल से श्री पशुपतिनाथ भगवान का अभिषेक करेगा। श्री पशुपतिनाथ नेपाली समाज मंदिर गोविन्दपुरा भोपाल के अध्यक्ष श लोकमणि घिमिरे ने बताया कि श्री पशुपतिनाथ नेपाली समाज मंदिर गोविंदुपरा में पशुपतिनाथ जी का नर्मदा नदी के जल से अभिषेक किया जाएगा।
21 क्विंटल दूध से होगा बाब श्री बटेश्वर का सहस्त्रधारा महारुद्राभिषेक
श्रीबड़वाले महादेव मंदिर सेवा समिति एवं ट्रस्ट के द्वारा श्रावण मास महोत्सव के अंतर्गत कल श्रावण मास के तीसरे सोमवार के अवसर पर बाबा बटेश्वर का सहस्त्र धारा महारुद्राभिषेक किया जाएगा। समिति के संजय अग्रवाल एवं प्रमोद नेमा ने बताया कि कावड़िए मां नर्मदा नदी से आए जल को शिवजी को अर्पित करेंगे। सर्वभद्र मंडल पूजन रात्रि आठ बजे से 21 ब्राह्मणों के द्वारा रुद्री पाठ के साथ चांदी के 1100 छिद्र वाले कलश द्वारा 21 क्विंटल गो-माता के दूध से बाबा बटेश्वर का महारुद्राभिषेक किया जाएगा।