चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के साथ चैत्र नवरात्रि शुरू हो जाएगी। चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल 2024 को शुरू होगी, जो 17 अप्रैल को रामनवमी के दिन खत्म होगी।
By Arvind Dubey
Publish Date: Sat, 30 Mar 2024 12:41 PM (IST)
Updated Date: Sat, 30 Mar 2024 12:41 PM (IST)
HighLights
- साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को लगेगा।
- यह पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा, लेकिन भारत में नहीं दिखाई देगा, इसलिए सूतक काल मान्य नहीं होगा।
- सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को रात 9.12 मिनट से रात 2.22 बजे तक रहेगा।
धर्म डेस्क, इंदौर। हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र माह में कई व्रत और त्योहार मनाए जाते हैं। अप्रैल माह की शुरुआत शीतला सप्तमी से होगी। इसके बाद अप्रैल माह में चैत्र नवरात्रि, रामनवमी, हनुमान जयंती, गुड़ी पड़वा, सोमवती अमावस्या, पापमोचनी एकादशी के साथ ही कई महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार मनाए जाएंगे। यहां देखें अप्रैल माह में मनाए जाने वाले प्रमुख त्योहारों व व्रत की लिस्ट –
अप्रैल 2024 के व्रत त्योहार
- 01 अप्रैल 2024, सोमवार – शीतला सप्तमी, कालाष्टमी
साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को लगेगा। यह पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा, लेकिन भारत में नहीं दिखाई देगा, इसलिए सूतक काल मान्य नहीं होगा। सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को रात 9.12 मिनट से रात 2.22 बजे तक रहेगा। सूर्य ग्रहण की कुल अवधि 5 घंटे 10 मिनट की होगी। इसके अलावा अप्रैल माह के प्रमुख त्योहारों की बात करें तो चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के साथ चैत्र नवरात्रि शुरू हो जाएगी। चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल 2024 को शुरू होगी, जो 17 अप्रैल को रामनवमी के दिन खत्म होगी।
डिसक्लेमर
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’