राजकुमार ग्रह कहे जाने वाले बुध ग्रह वृषभ राशि में अस्त होने जा रहे हैं। बुध देव 2 जून को शाम 06 बजकर 10 मिनट पर वृषभ राशि में अस्त होने वाले हैं।
By Sandeep Chourey
Publish Date: Tue, 28 May 2024 11:36:56 AM (IST)
Updated Date: Tue, 28 May 2024 11:36:56 AM (IST)
HighLights
- जून माह की पहली तारीख को सभी नौ ग्रहों के सेनापति मंगल देव अपनी ही राशि मेष राशि में गोचर करेंगे।
- यह गोचर 1 जून 2024 को दोपहर के 03 बजकर 27 मिनट पर होने वाला है।
- 19 जून को मंगल ग्रह भरणी नक्षत्र और 07 जुलाई को कृतिका नक्षत्र में गोचर करने जा रहे है।
ग्रह गोचर, जून 2024। वैदिक ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के राशि परिवर्तन को काफी प्रभावकारी माना गया है। सभी नवग्रह लगातार गतिमान रहते हैं और जब भी एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं तो सभी राशियों के जातकों को प्रभावित करते हैं। पंडित हर्षित मोहन शर्मा के मुताबिक, जून माह में भी कई ग्रहों का राशि परिवर्तन होगा, जो आपके जीवन को प्रभावित करेंगे।
मंगल ग्रह
जून माह की पहली तारीख को सभी नौ ग्रहों के सेनापति मंगल देव अपनी ही राशि मेष राशि में गोचर करेंगे। यह गोचर 1 जून 2024 को दोपहर के 03 बजकर 27 मिनट पर होने वाला है। इसके बाद 19 जून को मंगल ग्रह भरणी नक्षत्र और 07 जुलाई को कृतिका नक्षत्र में गोचर करने जा रहे है। वहीं इसके बाद मंगल देव 12 जुलाई तक वृषभ राशि में गोचर करेंगे।
बुध ग्रह
राजकुमार ग्रह कहे जाने वाले बुध ग्रह वृषभ राशि में अस्त होने जा रहे हैं। बुध देव 2 जून को शाम 06 बजकर 10 मिनट पर वृषभ राशि में अस्त होने वाले हैं। इसके बाद बुध ग्रह 14 जून को मिथुन राशि में गोचर करने जा रहे है और 29 जून को मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में गोचर करेंगे।
बृहस्पति ग्रह
देव गुरु बृहस्पति ग्रह का वृषभ राशि में उदय 3 जून को 3 बजकर 21 मिनट पर होगा। बृहस्पति देव का यह गोचर काफी प्रभावशाली होगा और मीन राशि वालों के लिए शुभ रहेगा।
शुक्र देव
3 जून को ही शुक्र ग्रह का भी वृषभ राशि में गोचर होगा। इसके बाद 12 जून को शुक्र ग्रह वृषभ राशि से निकलकर शाम 06.15 बजे पर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे।
सूर्य देव
दिनांक 15 जून को सूर्य देव मिथुन राशि में गोचर करने जा रहे है। यह गोचर भी मीन राशि वालों के लिए काफी ज्यादा शुभ रहेगा। आय में बढ़ोतरी होगी।
शनि देव
दिनांक 29 जून, 2024 को न्याय के देवता शनि ग्रह अपनी मूल त्रिकोण कुंभ राशि में वक्री होने जा रहे हैं। इस अवधि के दौरान कुंभ राशि के जातक विदेश भ्रमण और आकस्मिक धन लाभ प्राप्त कर सकते हैं। कुंभ राशि वालों को अच्छा आर्थिक लाभ हो सकता है।
डिसक्लेमर
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’