मई महीने के तीसरे दिन यानी 3 मई को ही भद्रा की शुरुआत हो जाएगी।
HighLights
भद्रा में नहीं होते हैं शुभ कार्य
भद्रा का मतलब होता है बिगाड़ देना
जानिए क्यों होती है मांगलिक कार्यों की मनाही
धर्म डेस्क, इंदौर (Bhadra ka saya)। भारतीय धर्म ग्रंथों और ज्योतिष शास्त्रमें भद्रा का जिक्र है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य प्रभु दयाल दीक्षित के अनुसार, भद्रा एक अशुभ काल होता है। इस दौरान शुभ कार्य वर्जित होते हैं।
भद्रा का मतलब ही होता है, भद्रा कर देना मतलब बिगाड़ देना। भद्रा काल में मांगलिक कार्य या उत्सव की शुरुआत या समाप्ति अशुभ मानी जाती है। यहां जानिए मई 2024 में किस-किस दिन भद्रा का साया रहेगा और क्या है टाइमिंग –
May 2024: भद्रा, विष्टि करण के समय मई 2024
शुक्रवार, दिनांक 3 मई, समय 12:45 PM से रात्रि के 11:28 PM तक।
सोमवार, 6 मई, 02:45 PM से मंगलवार दिनांक 7 मई रात्रि के 01:13 AM तक।
शनिवार, 11 मई, दोपहर 02:24 PM से दिन रविवार, दिनांक 12 मई, सुबह 02:08 AM तक।
बुधवार, दिनांक 15 मई, समय सुबह 04:21 से दिन बुधवार, दिनांक 15 मई शाम 05:19 PM तक।
रविवार, दिनांक 19 मई समय रात्रि 00:45 AM से दिन रविवार, दिनांक 19 मई, समय दोपहर के 01:56 PM तक।
बुधवार, दिनांक 22 मई, समय शाम 06:49 PM से दिन गुरुवार, दिनांक 23 मई, सुबह 07:12 AM तक।
दिन रविवार, दिनांक 26 मई, सुबह 06:37 एम से दिन रविवार, दिनांक 26 मई श्याम के 06:08 पीएम तक।
दिन बुधवार, दिनांक 29 मई, समय 01:45 PM से दिन गुरुवार, दिनांक 30 मई, समय रात्रि 00:45 AM तक।
ABOUT THE AUTHOR
करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की …