अगस्त के महीने में कई सारे व्रत और त्योहार मनाए जाने वाले हैं, लेकिन इस महीने शुभ कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त काफी कम हैं। कहा जाता है कि शुभ कार्य शुभ मुहूर्त देखकर ही किया जाना चाहिए। ऐसा करने से देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है। अगस्त में सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि जैसे योग बन रहे हैं।
By Ekta Sharma
Publish Date: Sun, 28 Jul 2024 02:33:53 PM (IST)
Updated Date: Sun, 28 Jul 2024 02:40:12 PM (IST)
HighLights
- जुलाई के बाद चार महीने तक नहीं होंगे कोई भी शुभ कार्य।
- अगस्त के महीने में विवाह के लिए नहीं है कोई शुभ मुहूर्त।
- अगस्त माह में कुछ शुभ कार्यों के लिए शुभ योग बन रहे हैं।
धर्म डेस्क, इंदौर। August 2024 Shubh Muhurat: अंग्रेजी कैलेंडर का आठवां महीना अगस्त जल्द ही शुरू होने वाला है। जून महीने में शुक्र अस्त होने के कारण शुभ कार्यों के लिए कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं थे। वहीं, जुलाई में भी विवाह के लिए सिर्फ 6 ही दिन मिले थे।
फिलहाल सावन का महीना चल रहा है और विष्णु जी योग निद्रा में हैं। अभी चार महीने तक विवाह कार्य नहीं किए जा सकेंगे, लेकिन कुछ मांगलिक कार्यों के लिए अगस्त महीने में कुछ दिन शुभ रहेंगे। आइए, जानते हैं कि अगस्त माह में शुभ मुहूर्त कब है।
अगस्त माह 2024 में आने वाले शुभ मुहूर्त उक्त तिथि देखते हुए धार्मिक आयोजन कर सकते है।
नामकरण हेतु शुभ मुहूर्त
दिनांक: 01, 09, 11, 21, 22, 23, 26, 28, 30 अगस्त।
अन्नप्राशन हेतु शुभ मुहूर्त
दिनांक: 02, 07, 09, 12, 14, 19, 23, 28 अगस्त।
कर्णवेध हेतु शुभ मुहूर्त
दिनांक: 01, 02, 09, 10, 14, 19, 23, 24, 28, 30, 31 अगस्त।
उपनयन हेतु शुभ मुहूर्त
दिनांक: 07, 09, 14, 15, 16, 17, 21, 23, 24 अगस्त।
वाहन क्रय हेतु शुभ मुहूर्त
दिनांक: 02, 09, 19, 23, 26, 28, 29 अगस्त।
प्रॉपर्टी क्रय हेतु शुभ मुहूर्त
दिनांक: 04, 05, 15, 23, 28, 29 अगस्त।
सर्वार्थ सिद्धि हेतु योग
दिनांक: 02, 04, 14, 18, 19, 22, 23, 26, 28, 29, 30 अगस्त।
अमृत सिद्धि हेतु योग
दिनांक: 14, 23 अगस्त।
विवाह मुहूर्त
इस माह कोई मुहूर्त नहीं है।
विद्यारम्भ मुहूर्त
इस माह कोई मुहूर्त नहीं है।
मुंडन मुहूर्त
इस माह कोई मुहूर्त नहीं है।
गृह प्रवेश मुहूर्त
इस माह कोई मुहूर्त नहीं है।
डिसक्लेमर
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’