ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी का आरंभ 2 जून को सुबह 3 बजकर 34 मिनट पर हो रहा है। वहीं, यह तिथि 3 जून को 01:11 बजे समाप्त होगी।
By Ekta Sharma
Publish Date: Sat, 01 Jun 2024 12:44:40 PM (IST)
Updated Date: Sat, 01 Jun 2024 12:44:40 PM (IST)
HighLights
- एकादशी पर भोजन से जुड़े कुछ नियमों का पालन करना चाहिए।
- एकादशी के दिन चावल या चावल से बनी चीजें नहीं खानी चाहिए।
- भोजन में साधारण नमक और लाल मिर्च का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
धर्म डेस्क, इंदौर। Apara Ekadashi 2024: हिंदू पंचांग के अनुसार, एकादशी की तिथि बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है। हर साल ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष में आने वाली एकादशी को अपरा एकादशी कहा जाता है। इस तिथि पर मुख्य रूप से भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। ऐसे में आइए, जानते हैं कि एकादशी पर भोजन से जुड़े किन नियमों का पालन करना चाहिए।
ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी का आरंभ 2 जून को सुबह 3 बजकर 34 मिनट पर हो रहा है। वहीं, यह तिथि 3 जून को 01:11 बजे समाप्त होगी। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, अपरा एकादशी का व्रत 2 जून, रविवार को रखा जाएगा।
इतने प्रकार से रखे जाते हैं व्रत
इन चीजों का न करें सेवन
- एकादशी के व्रत वाले दिन चावल या चावल से बनी चीजें नहीं खानी चाहिए।
- जो लोग व्रत नहीं रखते उन्हें भी मांस, शराब, लहसुन, प्याज, दाल आदि का सेवन नहीं करना चाहिए।
- ध्यान रखें कि व्रत रखने वालों को भोजन में साधारण नमक और लाल मिर्च का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
डिसक्लेमर
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’