गिज्मोचाइना ने मॉडल नंबर V2402 के साथ एक Vivo स्मार्टफोन मॉडल को स्पॉट किया है, जिसके Y300 Pro 5G होने का दावा किया जा रहा है। यह Y200 Pro 5G का सक्सेसर हो सकता है, जिसे हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया था। बता दें कि पिछले स्मार्टफोन को V2401 मॉडल नंबर के साथ लॉन्च किया गया था, जिससे अपकमिंग मॉडल नंबर के Y300 Pro 5G होने की संभावना और अधिक बढ़ जाती है।
फिलहाल Vivo की ओर से अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन रिपोर्ट में इसके मिड-रेंज स्मार्टफोन के रूप में जल्द लॉन्च होने संभावना जताई गई है। यह भी अंदाजा लगाया गया है कि इसमें कुछ फीचर्स पिछले स्मार्टफोन के लगभग समान होंगे, जैसे हाई रिफ्रेश रेट सपोर्टेड FHD+ AMOLED डिस्प्ले, लॉन्ग बैटरी लाइफ और Android 14-बेल्ड FunTouchOS इंटरफेस।
बता दें कि Vivo Y200 Pro 5G को भारत में Qualcomm Snapdragon 695 5G चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया था। इसमें 64-मेगापिक्सल मेन रियर सेंसर और 2MP सेकंडरी सेंसर वाला डुअल कैमरा सिस्टम मिलता है। फ्रंट में 16-मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।
फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। वहीं, इसमें 6.78-इंच फुल-एचडी+ (2,400 x 1,80 पिक्सल) AMOLED स्क्रीन मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,300 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल सपोर्ट करती है।