Vivo Y03 price
Vivo Y03 को कंपनी ने फिलहाल इंडोनेशिया में लॉन्च किया है। फोन की कीमत 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज के लिए IDR 1,299,000 (लगभग 7 हजार रुपये) है। वहीं इसका 4 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट IDR 1,499,000 (लगभग 8 हजार रुपये) में आता है। फोन को ग्रीन, और ब्लैक कलर ऑप्शन दिए गए हैं।
Vivo Y03 specifications
Vivo Y03 फोन में 6.56 इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिलता है जो कि HD+ रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करता है। फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट है। डिस्प्ले में वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है जिसमें 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा फिट किया गया है। बात करें इसके रियर पैनल की तो इसमें दो कैमरा मिलते हैं। मेन कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। साथ में कंपनी ने QVGA लेंस दिया है। इसमें LED फ्लैश भी है।
वीवो का यह फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से लैस है। जिसके साथ में 4 जीबी की LPDDR4X RAM दी गई है और 64 जीबी स्टोरेज है। वेरिएंट में 128 जीबी स्टोरेज भी उपलब्ध है। इसे एक्सपेंड करने का भी ऑप्शन भी दिया गया है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ सकती है स्टोरेज। साथ ही रैम भी बढ़ सकती है जो कि 4 जीबी वर्चुअल रैम होगी।
फोन Android 14 आधारित FunTouch OS 14 पर रन करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, डुअल बैंड Wi-Fi, Bluetooth 5.0, और GPS सपोर्ट है। डिवाइस डाइमेंशन 163.78 X 75.73 X 8.39mm हैं और वजन 185 ग्राम बताया गया है। फोन IP54 रेटिंग के साथ आता है।