Vivo X Fold 3 Tipped to Soon Launch in India, 5,500mAh Battery


चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Vivo ने हाल ही में अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन X Fold 3 को X Fold 3 Pro के साथ लॉन्च किया था। Vivo X Fold 3 में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 2 दिया गया है। इस स्मार्टफोन की 5,500 mAh की बैटरी वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

इस बुक स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन में 8.03 इंच 2K प्राइमरी डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है। इस स्मार्टफोन को जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसके स्पेसिफिकेशंस चीन में पेश किए Vivo X Fold 3 के समान हो सकते हैं। इसे फोल्ड करने पर डिस्प्ले 10.2 mm का है। यह Vivo X Fold 2 की जगह लेगा। इसे सबसे पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन बताया जा रहा है। इसकी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का VCS बायोनिक सेंसर, एक अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का सेंसर और 50 मेगापिक्सल का पोट्रेट शूटर है। इसके कवर और मेन डिस्प्ले दोनों में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

इस स्मार्टफोन की 5,500 mAh की बैटरी 80 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। पिछले महीने  Vivo ने Y100t को लॉन्च किया था। इसमें 6.64 इंच LCD स्क्रीन दी गई है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 8200 है। कंपनी की Y सीरीज के इस नए स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी है जो 120 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी ने चीन में यह स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इसके 8 GB + 256 GB वेरिएंट का प्राइस CNY 1,449 (लगभग 17,650 रुपये), 12 GB + 256 GB का CNY 1,649 (लगभग 19,310 रुपये) और 12 GB + 512 GB वेरिएंट का का CNY 1,849 (लगभग 21,660 रुपये ) का है। इसे Snowy White, Far Mountain Green और Moon Shadow Black कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। 

डुअल सिम (नैनो) वाले इस स्मार्टफोन में 6.64 इंच फुल HD+ (1,080×2,388 पिक्सल) LCD स्क्रीन 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इस स्मार्टफोन की डुअल रियर कैमरा यूनिट में OIS सपोर्ट के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 



Source link

Exit mobile version