Vivo की वेबसाइट पर एक बैनर और चीन के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में बताया गया है कि X Fold 3 सीरीज को चीन में 26 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ Vivo Watch 3, TWS 4 और Vivo Pad 3 को भी लाया जाएगा। कंपनी ने X Fold 3 के डिजाइन का भी टीजर दिया है। यह कम से कम दो कलर्स – व्हाइट और ब्लैक में उपलब्ध होगा। कंपनी का दावा है कि ये फोल्डेबल स्मार्टफोन्स इस सेगमेंट में सबसे पतल और हल्के होंगे। इनमें क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया जाएगा। इस सीरीज के प्रो मॉडल में 8.03 इंच का Samsung E7 डिस्प्ले, Vivo का V3 इमेजिंग चिप होगा। इसमें 50 मेगापिक्सल का Zeiss के सपोर्ट वाला कैमरा होगा। यह कैमरा कंपनी की X100 सीरीज में दिया गया था।
कंपनी का दावा है कि ये SGS फाइव-स्टार एंटी-ड्रॉप सर्टिफिकेशन वाले पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन्स हैं। इसके साथ Vivo का Pad 3 भी पेश किया जाएगा। हाल ही में इस टैबलेट को बेंचमार्किंग वेबसाइट Geekbench पर देखा गया था। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 9300 SoC दिया जा सकता है। इसमें एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम हो सकता है। यह टैबलेट Geekbench पर मॉडल नंबर PA2473 के साथ लिस्टेड है। इस लिस्टिंग से इसमें 16 GB का RAM होने का संकेत मिल रहा है। इसे सिंगल कोर टेस्ट में 2,223 और मल्टी-कोर टेस्ट में 7,547 का स्कोर मिला है।
पिछले वर्ष पेश किए गए Vivo Pad 2 में MediaTek Dimensity 9000 SoC प्रोसेसर और 12 GB का RAM दिया गया था। इसके 8 GB के RAM और 128 GB की स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट का शुरुआती प्राइस CNY 2,499 (लगभग 29,800 रुपये) का था। Vivo Pad 2 में 12.1 इंच LCD स्क्रीन 144 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इस टैबलेट में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस टैबलेट की 10,000 mAh की बैटरी 44 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Smartphone, Processor, Sensor, Vivo, Market, Demand, Specifications, Launch, Colors, Tablet, Prices