Vivo Pad 3 Pro की कीमत, उपलब्धता
Vivo टैबलेट को चार वेरिएंट्स में पेश किया गया है। इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की चीन में कीमत CNY 2,999 (करीब 35,000 रुपये) है। इसके 8GB + 256GB स्टोरेज और 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: CNY 3,299 (करीब 38,600 रुपये) और CNY 3,599 (करीब 42,100 रुपये) है। टॉप-एंड 16GB + 512GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन वेरिएंट की कीमत CNY 3,999 (करीब 46,800 रुपये) है।
Vivo के अनुसार, Pad 3 Pro के प्री-रजिस्ट्रेशन आज, 26 मार्च से शुरू हो चुके हैं और सेल 3 अप्रैल को शुरू होगी। डिवाइस को ग्रे, ब्लू और पर्पल कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। Vivo ने टैबलेट के साथ Keyboard अलग से लॉन्च किया है, जिसकी कीमत CNY 599 (करीब 7,000 रुपये) रखी गई है।
Vivo Pad 3 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
Vivo के Pad 3 Pro टैबलेट में 13-इंच (3.1K पिक्सल रिजॉल्यूशन) डिस्प्ले मिलता है, जो 144Hz तक रिफ्रेश रेट और 900 nits का पीक ब्राइटनेस लेवल सपोर्ट करता है। यह P3 कलर गैमट और HDR10 को भी सपोर्ट करता है। टैबलेट MediaTek Dimensity 9300 SoC पर काम करता है। इसमें रियर में एक 13-मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए टैबलेट में 8-मेगापिक्सल का शूटर दिया गया है।
टैबलेट 16GB तक LPDDR5 रैम और 512GB UFS 4 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। यह Android-बेस्ड OriginOS 4 पर चलता है। टैबलेट में 3D पैनोरेमिक साउंड के साथ आठ-स्पीकर्स का सिस्टम मिलता है। वीवो ने Pad 3 Pro के साथ Vivo Pencil 2 और कीबोर्ड सपोर्ट भी मिलता है।
Pad 3 Pro टैबलेट में 11,500mAh की बैटरी है, जो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए 66W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें हीटिंग को कम से कम रखने के लिए वेपर कूलिंग चेंबर भी दिया गया है। यह WiFi-7 और ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है और इसमें NFC सपोर्ट भी मौजूद है। टैबलेट का वजन 678.9 ग्राम है और साइज 289.56 x 198.32 x 6.64mm है।