मुंबई43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
देश की तीसरी सबसे बड़ी एयरलाइन विस्तारा 11 नवंबर को अपनी आखिरी फ्लाइट ऑपरेट करेगी। ऐसा इसलिए, क्योंकि सिंगापुर बेस्ड एयरलाइन का मर्जर एअर इंडिया के साथ फाइनल हो गया है।
12 नवंबर से विस्तारा के सभी फ्लाइट्स का ऑपरेशन अब एअर इंडिया ही करेगी। इसके लिए टिकट की बुकिंग भी एअर इंडिया के वेबसाइट से होगी। इस बात की जानकारी विस्तारा ने आज (शुक्रवार, 30 अगस्त) दी है।
एयरलाइन ने कहा है कि 12 नवंबर या उसके बाद की जर्नी के लिए टिकट बुकिंग 3 सितंबर से कंपनी की वेबसाइट से बंद हो जाएगी। विस्तारा 11 नवंबर तक की यात्रा के लिए बुकिंग लेना और फ्लाइट ऑपरेट करना करना जारी रखेगी।
एअर इंडिया-विस्तारा ने नवंबर-2022 में मर्जर डील साइन की थी
एअर इंडिया और विस्तारा के बीच यह मर्जर डील नवंबर 2022 में साइन की गई थी। मर्जर को भारतीय रेगुलेटर कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) की मंजूरी सितंबर 2023 मिली थी।
वहीं, इस साल की शुरुआत में कॉम्पिटिशन एंड कंज्यूमर कमीशन ऑफ सिंगापुर (CCCS) ने मर्जर को मंजूरी दे दी। इस मर्जर के बाद मार्केट शेयर के लिहाज से एअर इंडिया ग्रुप देश की दूसरी सबसे बड़ी डोमेस्टिक एयरलाइन और सबसे बड़ी इंटरनेशनल एयरलाइन बन गई है।
टाटा के पास 74.9% और सिंगापुर एयरलाइन के पास 25.1% हिस्सेदारी
इस डील के बाद सिंगापुर एयरलाइन 250 मिलियन डॉलर (करीब 2,096 करोड़ रुपए) के डायरेक्ट निवेश के साथ एअर इंडिया ग्रुप में 25.1% हिस्सेदारी रखेगी। नए वेंचर में टाटा ग्रुप की हिस्सेदारी 74.9% रहेगी।
डील से पहले विस्तारा में टाटा संस की 51% और सिंगापुर एयरलाइंस की 49% हिस्सेदारी थी। नई फर्म का नाम AI-विस्तारा-AI एक्सप्रेस-एयर एशिया इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (AAIPL) होगा। मर्जर पूरा होने के बाद सिंगापुर एयरलाइन 675.42 मिलियन डॉलर (करीब 5,664 करोड़ रुपए) का निवेश भी करेगी।
फुल-सर्विस और लो-कॉस्ट वाली पहली एयरलाइन
एअर इंडिया (एअर इंडिया एक्सप्रेस और एयर एशिया इंडिया सहित) और विस्तारा के पास टोटल 218 वाइडबॉडी और नैरोबॉडी एयरक्राफ्ट्स हैं, जो 38 इंटरनेशनल और 52 डोमेस्टिक डेस्टिनेशन के लिए सर्विस देते हैं।
विस्तारा की शुरुआत 2013 में हुई थी। यह ईस्ट-सेंट्रल एशिया और यूरोप में इंटरनेशनल ऑपरेशन्स के साथ भारत का लीडिंग फुल सर्विस कैरियर है। मर्जर के बाद, एअर इंडिया फुल-सर्विस और लो-कॉस्ट वाली पैसेंजर सर्विस दोनों को ऑपरेट करने वाला एकमात्र भारतीय एयरलाइन ग्रुप होगा।