By: Anjali Yadav | Updated Date: Tue, 26 Mar 2024 13:05:08 (IST)
Virat Kohli: सोमवार को आईपीएल के छठे मैच के तुरंत बाद ही कोहली ने अनुष्का को वीडियो कॉल किया और अपने दोनों बच्चों से खुशी के साथ बात की। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विराट अनुष्का शर्मा और बेटी वमिका व बेटे अकाय से वीडियो कॉल पर हसकर बात कर रहे हैं…
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Virat Kohli Face Time With Family: इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में छाए रहते हैं। सोमवार को आईपीएल 2024 का छठा मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत अपने नाम की। इस मैच में कोहली ने 49 गेंदों में 11 चौके और दो छक्के की मदद से 77 रन बनाए। इस कमाल की पारी खेलने के लिए विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
Virat Kohli on video call with his family.
Look at his cute expressions 🫶🏼😭#ViratKohli𓃵 #RCBvsPBKS pic.twitter.com/PEdIpdWwQR
— Satyam (@iamsatypandey) March 25, 2024
विडियो काॅल में बच्चों संग खेलते दिखे विराट
इस मैच में जीत हासिल करने के बाद विराट कोहली ने कुछ ऐसा किया जिसने हर किसी का दिल जीत लिया। कोहली ने मैच के तुरंत बाद ही अनुष्का को वीडियो कॉल किया और अपने दोनों बच्चों से खुशी के साथ बात की। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विराट अनुष्का शर्मा और बेटी वमिका व बेटे अकाय से वीडियो कॉल पर हसकर बात कर रहे हैं। स्टेडियम पर चारों तरफ लगे कैमरे तो नजरअंदाज करते हुए विराट अपने पिता का फर्ज निभाते नजर आए। वो अपने बच्चों को खिलाने के लिए अजीबो-गरीब तरह के मुंह भी बनाते नजर आए।
Vamika with Virat Kohli
This has to be the picture of the day ❤#ViratKohli #Vamika #COMEBACK pic.twitter.com/csvZMWZxIJ
— Parijat Mishra (@imPmishra1) February 26, 2024
लाइमलाइट से दूर खुश थे कोहली
विराट कोहली ने एक इंटरव्यू में बताया कि, लंदन में ब्रेक के दौरान उन्होंने आम जिंदगी जी। उन्होंने कहा कि वहां काफी सुकून था कि वो नार्मली सड़क पर चलते थे और कोई उन्हें पहचानता नहीं था। साथ ही न कोई उनसे सेल्फी और ऑटोग्राफ की डिमांड करता था। उन्होंने कहा, ‘हम ऐसी जगह पर थे, जहां लोग हमें पहचानते नहीं हैं। परिवार के साथ बिताए गए दो महीने शानदार तरीके से बीते। खैर ये तो है कि दो बच्चे होने के बाद परिवार के नजरिए से चीजें पूरी तरह बदल गई हैं। परिवार के साथ रहना। बड़े बच्चे से जुड़कर रखना। परिवार के साथ समय बिताने का अच्छा मौका मिला तो भगवान का आभारी हूं।’