ज्योतिष के मुताबिक जब व्यक्ति अपने घर में पैसों को सही तरीके से नहीं रख पाते हैं। या फिर कुछ लोग खुल्ले पैसों को मेज या फिर इधर-उधर रख देते हैं। इससे मां लक्ष्मी और कुबेर देव का अपमान होता है।
हिंदू धर्म में रुपए-पैसों का संबंध मां लक्ष्मी से होता है। वहीं हर व्यक्ति अपने जीवन को संपन्न और समृद्ध बनाने का प्रयास करते हैं। जिसके लिए व्यक्ति काफी मेहनत भी करता है। लेकिन कई बार वह मेहनत के अनुरूप समृद्ध नहीं हो पाता है। ज्योतिष शास्त्र में इसके कई कारण बताए गए हैं। आपको बता दें कि ज्योतिष के मुताबिक जब व्यक्ति अपने घर में पैसों को सही तरीके से नहीं रख पाते हैं। या फिर कुछ लोग खुल्ले पैसों को मेज या फिर इधर-उधर रख देते हैं। वहीं कई बार पैसे जमीन पर पड़े होते हैं। लेकिन इससे मां लक्ष्मी और कुबेर देव का अपमान होता है। साथ ही इस तरह से पैसों को रखने से घर में निगेटिविटी भी आती है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि घर में पैसे रखने के दौरान आपको वास्तु के किन नियमों का खास ख्याल रखना चाहिए।
इधर-उधर न फेंके रुपए
कुछ लोगों की आदत होती है कि वह अपने घर में रुपए-पैसों को इधर-उधर रख देते हैं। कई बार लोग जेब से पैसे निकालकर डाइनिंग टेबल या फिर किचन में रख देते हैं। लेकिन इस तरह से पैसे रखना घर में निगेटिविटी क्रिएट करता है। वहीं पुराने नोटों में जर्म्स होते हैं, जिसके कारण बैक्टीरिया भी फैलने का खतरा बढ़ जाता है।
मंदिर में नहीं रखने चाहिए रुपए
कुछ लोग पैसे घर के मंदिर में रख देते हैं। लेकिन ज्योतिष के मुताबिक ऐसा नहीं करना चाहिए। क्योंकि कई बार फटे-पुराने नोटों के साथ आपके घर में निगेटिविटी भी आ जाती है। ऐसे में जब यह पैसे घर के मंदिर में रखे जाते हैं, तो पूरे घर में निगेटिविटी फैलने लगती है। हांलाकि एकदम नए नोटों को मंदिर में रख सकते हैं। लेकिन मंदिर में रुपए-पैसे एक सीमा तक ही रखना चाहिए। क्योंकि घर का मंदिर तिजोरी नहीं है।
स्टडी टेबल पर ना रखें रुपए
बच्चे पेरेंट्स द्वारा मिले पैसों को स्टडी टेबल पर रख देते हैं। स्टडी टेबल पर बच्चों की किताबें और लिखने-पढ़ने का अन्य सामान रखा होता है। ज्योतिष में इस तरह से पैसे रखना अच्छा नहीं माना जाता है। अगर आप स्टूडेंट हैं और अपने पास पैसे रखते हैं, तो दक्षिण दिशा में एक अलग स्थान सुनिश्चित कर लें।
भूलकर न करें ऐसी गलती
कुछ लोग बहुत अधिक तोड़-मरोड़ कर पैसों को अपनी जेब में रखते हैं। लेकिन पैसे रखने का यह तरीका भी मां लक्ष्मी का अनादर करता है। इसलिए ऐसी गलती करने से बचना चाहिए। जब में रखे पैसों को अधिक फोल्ड करके नहीं रखना चाहिए।
तिजोरी में ऐसे रखें पैसे
आपको बता दें कि रुपए-पैसे रखने का सबसे अच्छा स्थान तिजोरी माना जाता है। जहां पर आप सुरक्षित तरीके से पैसे रख सकते हैं। लेकिन तिजोरी में भी पैसे रखने से पहले कुछ चीजों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। तिजोरी में पैसे रखने से पहले लाल या पीले रंग का कपड़ा बिछाएं। फिर इसपर पैसों को रखना चाहिए। इस दौरान ध्यान रखें कि सीधे तौर पर लकड़ी या लोहे से पैसों का संपर्क न हो। इसलिए तिजोरी के अंदर लाल या पीले रंग का कपड़ा जरूर बिछाएं।
Source link