Upcoming Smartphones June 2024 Oppo F27 Pro Plus Xiaomi Civi 14 Honor Magic V Flip specifications details


जून का दूसरा हफ्ता शुरू हो चुका है। स्मार्टफोन मार्केट में आने वाले दिनों में नए फोन लॉन्च होने जा रहे हैं जिनके कारण मार्केट में हलचल देखने को मिलने वाली है। भारत में Xiaomi और Oppo अपने नए स्मार्टफोन पेश करने जा रही हैं जबकि चीन में Honor का नया फ्लिप स्मार्टफोन लॉन्च के लिए तैयार है। आइए जानते हैं कौन से होंगे ये नए स्मार्टफोन, और कौन से होंगे इनके खास स्पेसिफिकेशंस। 

Oppo F27 Pro Plus 
Oppo F27 Pro Plus भारत में 13 जून को लॉन्च होगा। कंपनी अगले हफ्ते गरूवार के दिन इससे पर्दा उठाने वाली है। फोन को Oppo A3 Pro का रिब्रांडेड वर्जन कहा गया है। फोन में 6.7 इंच का फुलएचडी प्लस OLED पैनल होगा। डिस्प्ले में कर्व डिजाइन देखने को मिलने वाला है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आने वाला है। फोन को कंपनी IP69 रेटिंग के साथ पेश कर सकती है। यह भारत में पहला फोन होगा जो इस रेटिंग के साथ आने वाला है। यानी इसमें तगड़ा वॉटर रसिस्टेंस मिलने वाला है। 

Oppo F27 Pro Plus में रियर में 64MP का मेन कैमरा बताया गया है। यह फोन 5000mAh बैटरी से लैस होकर आ सकता है। जिसके साथ में कंपनी 67W फास्ट चार्जिंग फीचर दे सकती है। यह वायर्ड चार्जिंग फीचर होगा। वायरलेस चार्जिंग के लिए अभी तक कोई जानकारी इस संबंध में उपलब्ध नहीं है। 

Xiaomi 14 Civi 
Xiaomi 14 Civi भारत में 12 जून को लॉन्च होने जा रहा है। यह अगले हफ्ते बुधवार के दिन इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में दस्तक देगा। इसे Xiaomi Civi 4 Pro का रिब्रांडेड मॉडल कहा गया है। फोन का खास आकर्षण इसका प्रोसेसर है जो कि Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट है। इसमें कंपनी Leica कैमरा देने वाली है। 

रियर कैमरा में 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर होगा। साथ में 50 मेगापिक्सल 2X टेलीफोटो शूटर भी मौजूद होगा। तीसरा सेंसर 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर होगा। फ्रंट साइड में कंपनी 32 मेगापिक्सल के दो कैमरा देने वाली है। इसमें मेन सेंसर 32MP ऑटोफोकस लेंस होगा। सेकंडरी कैमरा 32MP अल्ट्रावाइड कैमरा होगा। फोन की कीमत 50 हजार रुपये करीब संभावित बताई गई है। 

Honor Magic V Flip 
Honor Magic V Flip कंपनी का फ्लिप मोबाइल फोन है। यह चीन में 13 जून को लॉन्च होने जा रहा है। यह कंपनी का पहला वर्टीकल फोल्डेबल, या क्लैमशैल फोन है। कंपनी का दावा है कि इसमें अब तक लॉन्च हुए फ्लिप फोन्स में से सबसे बड़ा कवर डिस्प्ले आने वाला है। फोन ब्लैक, व्हाइट, पिंक जैसे कलर्स में आएगा। इसमें 4,800mAh की बैटरी होगी, और 66W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट होगा। फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा होगा। 
 



Source link

Exit mobile version