UltraTech Cement Q2 net profit falls 36% to Rs 820 crore | अल्ट्राटेक सीमेंट का मुनाफा 36% घटकर ₹820 करोड़ रहा: दूसरी तिमाही में रेवेन्यू 2.3% घटकर ₹15,634 करोड़ हुआ, बीते एक साल में शेयर 30% चढ़ा


मुंबई41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आदित्य बिड़ला ग्रुप की स्वामित्व वाली सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक का वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में कंसॉलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार (YoY) 36% घटकर ₹820 करोड़ रह गया। एक साल पहले की समान तिमाही (Q2FY24) में कंपनी को ₹1,280 करोड़ का मुनाफा हुआ था।

आज (21 अक्टूबर) को कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजे जारी किए हैं। अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर सोमवार को 2.08% की गिरावट के साथ 10,839 रुपए पर बंद हुआ। बीते एक साल में शेयर 30.19% चढ़ा है। कंपनी का मार्केट कैप 3.12 लाख करोड़ रुपए है।

रेवेन्यू 2.36% घटकर ₹15,634 करोड़ रहा

अल्ट्राटेक सीमेंट के ऑपरेशन से रेवेन्यू में भी सालाना आधार पर 2.36% की गिरावट आई है। FY25 की दूसरी तिमाही में ऑपरेशन से रेवेन्यू ₹15,634 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही यानी FY24 की दूसरी तिमाही में रेवेन्यू ₹16,012 करोड़ रहा था।

इनकम 2.00% घटकर ₹15,855 करोड़ रही

दूसरी तिमाही में कंपनी की टोटल इनकम सालाना आधार (YoY) पर 2.00% घटकर 15,855 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 16,179 करोड़ रुपए थी। वहीं तिमाही आधार पर कंपनी की टोटल इनकम 13.05% घटी है।

कंसॉलिडेटेड यानी पूरी कंपनी की रिपोर्ट

कंपनियों के रिजल्ट दो भागों में आते हैं- स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड। स्टैंडअलोन में केवल एक यूनिट का वित्तीय प्रदर्शन दिखाया जाता है। जबकि, कंसॉलिडेटेड या समेकित फाइनेंशियल रिपोर्ट में पूरी कंपनी की रिपोर्ट दी जाती है।

खबरें और भी हैं…



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version