TVS Motor Q2 Results 2024 Update; Net Loss, Revenue And Share Price | दूसरी तिमाही में TVS का मुनाफा 45% बढ़कर ₹560 करोड़: रेवेन्यू 14% बढ़कर ₹11,301.68 करोड़; जुलाई-सितंबर में कंपनी ने 12.30 लाख गाड़ियां बेचीं


मुंबई17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ऑटोमोबाइल कंपनी TVS मोटर्स को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 560.49 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 45.07% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 386.34 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

जुलाई-सितंबर तिमाही में TVS मोटर्स का कॉसॉलिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 13.78% बढ़कर 11,301.68 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 9,932.82 करोड़ रुपए रहा था। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से मिली राशि को रेवेन्यू या राजस्व कहा जाता है।

टोटल इनकम 14% बढ़कर 11,334 करोड़ रुपए रहा

दूसरी तिमाही में टोटल इनकम की बात करें तो, TVS मोटर्स ने 11333.99 करोड़ रुपए की कमाई की है। सालाना आधार पर यह 13.52% बढ़ी है। वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी ने टोटल 9 983.75 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

दूसरी तिमाही में TVS ने 12.30 लाख गाड़ियां बेची

TVS मोटर्स ने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (Q2FY25) में टोटल 12.30 लाख गाड़ियां बेची हैं। सालाना आधार पर कंपनी की सेल में 14% की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक व्हीकल सेल में सालाना आधार पर 31% की बढ़ोतरी हुई है और यह 75,000 यूनिट्स तक पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2023-24 में TVS मोटर्स की टोटल सेल 41.91 लाख गाड़ियों की रही थी।

इस साल 45% चढ़ा TVS मोटर्स का शेयर

नतीजों के बाद TVS मोटर्स का शेयर आज (शुक्रवार, 23 अक्टूबर) 3.18% गिरकर 2,577 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। कंपनी के शेयर ने पिछले 5 दिन में 3.87% और एक महीने में 9.39% का निगेटिव रिटर्न दिया है।

वहीं, पिछले 6 महीने में यह 31.99% और एक साल में 62.62% चढ़ा है। TVS मोटर्स का शेयर इस साल यानी 1 जनवरी 2024 से अब तक 27.68% का रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट-कैप 1.22 लाख करोड़ रुपए है।

तिमाही नतीजों के बाद TVS मोटर्स का शेयर आज (शुक्रवार, 23 अक्टूबर) 3.18% गिरकर 2,577 रुपए के स्तर पर बंद हुआ।

1911 में बस सेवा से हुई थी TVS की शुरुआत

TVS एक मल्टीनेशनल बाइक मैन्युफैक्चरर कंपनी है। रेवेन्यू के मामले में यह भारत की तीसरी सबसे बड़ी मोटरसाइकिल कंपनी है। कंपनी की सालाना की एवरेज एनुअल सेल 30 लाख से ज्यादा है।

हालांकि इसकी मैन्यूफैक्चरिंग कैपेसिटी 40 लाख से ज्यादा टू-व्हीलर की है। TVS भारत की दूसरी सबसे बड़ी एक्सपोर्टर भी है। कंपनी 60 से ज्यादा देशों में अपनी गड़ियां बेचती है।

TVS के संस्थापक टी. वी. सुन्दरम अयंगर ने 1911 में मदुरै की पहली बस सेवा से शुरुआत की और ट्रांस्पोर्टेशन बिजनेस में TVS नाम से कंपनी की स्थापना की, जिसके पास साउदर्न रोडवेज के नाम से ट्रकों और बसों का एक बड़ा बेड़ा था।

खबरें और भी हैं…



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version