Treatment up to Rs 5 lakh for elderly people aged 70+ will be free | 70+ बुजुर्गों का 5 लाख तक का इलाज मुफ्त होगा: 6 महीने में भारत से ₹50,454 करोड़ के iPhone एक्सपोर्ट, मारुति-सुजुकी का मुनाफा 17% घटा


नई दिल्ली11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर आयुष्मान कार्ड से जुड़ी रही। अब 70 साल और इससे ज्यादा उम्र के सभी लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार 29 अक्टूबर को इसकी शुरुआत की। इस योजना के तहत हर साल 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त कराया जा सकेगा।

वहीं, अप्रैल से सितंबर बीच छह महीनों में भारत ने 6 बिलियन डॉलर (करीब 50,454 करोड़ रुपए) के ‘मेड इन इंडिया’ आइफोन का एक्सपोर्ट किया है। यह पिछले साल के इसी अवधि के मुकाबले एक तिहाई (33%) ज्यादा है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. 70+ बुजुर्ग आयुष्मान योजना के दायरे में:सरकारी-प्राइवेट अस्पतालों में मुफ्त इलाज, 6 करोड़ लोगों को फायदा

अब 70 साल और इससे ज्यादा उम्र के सभी लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार 29 अक्टूबर को इसकी शुरुआत की। इस योजना के तहत हर साल 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त कराया जा सकेगा।

इस योजना में मुफ्त इलाज के लिए कोई शर्त नहीं रहेगी। इनकम, पेंशन, बैंक बैलेंस, जमीन या पुरानी बीमारियों के आधार पर किसी बुजुर्ग को इस योजना के दायरे से बाहर नहीं किया जाएगा। देश में 70 साल से ज्यादा उम्र के करीब 6 करोड़ लोगों को इसका फायदा होगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. छह महीने में भारत से ₹50,454 करोड़ के iPhone एक्सपोर्ट:यह पिछले साल से 33% ज्यादा, FY25 तक ₹84,086 करोड़ होने की संभावना

अप्रैल से सितंबर बीच छह महीनों में भारत ने 6 बिलियन डॉलर (करीब 50,454 करोड़ रुपए) के ‘मेड इन इंडिया’ आइफोन का एक्सपोर्ट किया है। यह पिछले साल के इसी अवधि के मुकाबले एक तिहाई (33%) ज्यादा है।

मौजूदा वित्त वर्ष (2024-25) के पूरा होने तक एक्सपोर्ट का आंकड़ा 10 बिलियन डॉलर (करीब 84,086 करोड़ रुपए) तक पहुंच सकता है। ब्लूमबर्ग ने सोर्सेज के हवाले से इस बात की जानकारी दी है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. गूगल ने जीमेल में नया AI फीचर जोड़ा:’हेल्प मी राइट’ टूल से यूजर्स आसानी से ईमेल क्रिएट और एडिट कर सकेंगे

टेक कंपनी गूगल ने मंगलवार (29 अक्टूबर) को अपनी ईमेल सर्विस जीमेल (GMail) में नया AI फीचर जोड़ा है। कंपनी ने हेल्प मी राइट नाम के इस टूल को अपडेट कर दिया है। इसमें अब जेमिनी AI की मदद से यूजर्स अब आसानी से ईमेल क्रिएट और एडिट कर सकेंगे।

जीमेल में ‘हेल्प मी राइट’ फीचर ईमेल ड्राफ्ट बनाने के साथ-साथ मैसेज को छोटा या बड़ा करने के सुझाव भी देता है। इससे बातचीत की गुणवत्ता और प्रभावी होती है। यह नया टूल गूगल वन AI प्रीमियम सब्सक्राइबर्स और वर्कस्पेस जेमिनी ऐड-ऑन वाले यूजर्स के लिए अवेलेबल है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. मारुति-सुजुकी का मुनाफा सालाना आधार पर 17% घटा:दूसरी तिमाही में ₹3,069 करोड़ का फायदा, पिछले साल Q2 में ₹3717 करोड़ था; शेयर 6% गिरा

मारुति सुजुकी को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 3,069 करोड़ रुपए का मुनाफा (स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार पर (YoY) इसमें 17% की कमी आई है। एक साल पहले की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी को 3717 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 37,203 करोड़ रुपए रहा। जुलाई-सितंबर 2023 में कंपनी ने 37,062 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। सालाना आधार पर इसमें 0.37% की मामूली बढ़त रही।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. दिन के निचले स्तर से 948 अंक संभला बाजार:सेंसेक्स 363 अंक की तेजी के साथ 80,369 पर बंद, निफ्टी में भी 326 अंक की रिकवरी

धनतेरस के दिन यानी 29 अक्टूबर को सेंसेक्स दिन के निचले स्तर 79,421 से 948 अंक संभला। दिनभर के कारोबार के बाद यह 363 अंक की तेजी के साथ 80,369 के स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी भी दिन के निचले स्तर 24,140 से 326 अंक संभला। यह 127 अंक की तेजी के साथ 24,466 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में तेजी और 13 में गिरावट रही।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

6. अडाणी एंटरप्राइजेज का मुनाफा आठ गुना बढ़ा:जुलाई-सितंबर तिमाही में प्रॉफिट 1,742 करोड़ रुपए रहा, शेयर करीब 2% चढ़ा

अडाणी एंटरप्राइजेज का जुलाई-सितंबर तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर लगभग आठ गुना बढ़कर 1,742 करोड़ रुपए हो गया है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 228 करोड़ रुपए था।

वहीं अडाणी एंटरप्राइजेज की दूसरी तिमाही में आय (रेवेन्यू) 16% बढ़कर 22,608 करोड़ हो गई है। एक साल पहले की समान तिमाही में रेवेन्यू 19,546 करोड़ रुपए था। कंपनी ने 29 अक्टूबर को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

7. एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर का IPO टोटल 2.75 गुना सब्सक्राइब:नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने सबसे ज्यादा बोली लगाई, 4 नवंबर को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे शेयर

ट्रांसपोर्ट, कंस्ट्रक्शन, ऑयल एंड गैस सेक्टर में काम करने वाली कंपनी एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के IPO के लिए मंगलवार (29 अक्टूबर) को बोली लगाने का आखिरी दिन था। शाम 4 बजे तक यह इश्यू टोटल 2.75 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 0.95 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 3.99 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 5.31 गुना सब्सक्राइब हुआ।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version